विधायक प्रकाश नायक ने ब्लॉक अध्यक्ष को विधिवत सौपा दावेदारी आवेदन फार्म

0
Spread the love

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह,कांग्रेस को जीत दिलाने कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

रायगढ़-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधायक प्रकाश नायक द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी में ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार को रायगढ़ विधानसभा से अपना दावेदारी आवेदन फार्म सौपा गया।विदित हो कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक पद के लिए दावेदारी करने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौपा जाना है।जिसके लिए 17 अगस्त से 22 अगस्त तक की तिथि का निर्धारण किया गया है।वही आज दावेदारी आवेदन फार्म जमा करने के दौरान विधायक प्रकाश नायक के समर्थको में महापौर,पार्षद, एल्डरमेन सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिनका उत्साह देखते ही बन रहा था।वही प्रकाश नायक जिंदाबाद के गगनभेदी नारो से जिला कांग्रेस कमेटी गुंजायमान नजर आया।
विकास की लिखी नई ईबारत
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक का नाम उन विधायको में शुमार है जो न केवल अपनी सक्रिय कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते है।बल्कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर भी प्रतिबद्ध नजर आते है।यही कारण है कि रायगढ़ विधानसभा में विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपने कार्यकाल में जहा ग्रामीण क्षेत्रों में ही 190 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों को कराया गया है तो वही नगर निगम क्षेत्र में 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है।यही कारण है कि विधायक प्रकाश नायक के समर्थको और चाहने वालो की लंबी फेहरिस्त नजर आती है।यही नजारा विधायक पद हेतु दावेदारी आवेदन फार्म जमा करने के दौरान भी देखने को मिला।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,श्रीमती सपना सिदार,श्रीमती रुक्मणि साहू,श्रीमती प्रभाती महापात्रे,शाखा यादव,रथ्थू जायसवाल,राहुल शर्मा,चंद्रशेखर चौधरी,कमल प्रधान,राकेश पांडे,असरफ खान,लाडले खान, राघवन,राजू मिश्रा,अशोक सोनी,अमृत काटजू,वसीम खान,रितेश सिंह, लीनू जार्ज, मिंटू मसीद,मुरारी भट्ट,श्याम लाल साहू,बबलू बरेठ,रमेश भगत सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed