उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में 24 साल बाद दिखा ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) कही अंतरिक्ष जीव एलीयन तो नहीं – जिला ब्यूरो तीव कुमार सोनी एवं रिपोर्टर इतेश सोनी
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में 24 साल बाद दिखा ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) कही अंतरिक्ष जीव एलीयन तो नहीं – जिला ब्यूरो तीव कुमार सोनी एवं रिपोर्टर इतेश सोनी
गरियाबंद | वन विभाग के अधिकारियों ने गरियाबंद जिले में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) के होने का पिछले वर्ष दावा किया था | वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक़ 2016 से 2017 के बीच पूरे टाइगर रिजर्व में 200 से ज्यादा कैमरा लगाने के बाद ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) की दुर्लभ तस्वीर सामने आने की बात कही थी | कुछ गार्ड्स ने ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) के दिखने की बात कही थी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कैमरा लगाने का कदम उठाया था | उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व 1845 वर्ग किमी में फैला है, इस जंगल में 24 साल पहले एक ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) पिजरे में कैद हुआ था जो तड़प तड़प के पींजरे में ही मर गया था |
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज ने ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) के सम्बन्ध में गहन जांच पड़ताल किया है जिसमे वन विभाग के प्रदेश स्तर के उच्चाधिकारियों ने उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) के होने की बात को सिरे से नकार दिया है | अधिकारियों का कथन है की उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में कोई भी ब्लैक पैंथर नहीं है | इस सम्बन्ध में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगलो में निवास करने वाले लोगो से भी बातचीत कर जांच पड़ताल किया गया जिसमे निवासियों ने बताया की उन्होंने अपनी पुरी जिंदगी में कभी भी ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) को नहीं देखे है | कुछ जानकार ग्रामीणों ने संभावना जताई है की ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) अंतरिक्ष जीव एलियन हो सकता है, क्योकि वो ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) किसी को भी दिखाई नहीं देता है परन्तु वन विभाग को 24 साल बाद दिख जाता है फिर गायब हो जाता है | इस प्रकार 24 साल पहले एक बार दिखना फिर गायब हो जाना तथा 24 साल बाद फिर एक बार दिखना और गायब हो जाना ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) को अंतरिक्ष जीव एलियन होने की ओर इशारा करता है | खैर मामला जो भी हो ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) वन्य प्राणी है या अंतरिक्ष जीव एलियन है इसकी पुष्टी हम नहीं करते है |