मैनपुर क्षेत्र के नगरों व ग्रामो में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री कृष्ण जन्मोत्सव – इतेश सोनी
मैनपुर क्षेत्र के नगरों व ग्रामो में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री कृष्ण जन्मोत्सव – इतेश सोनी
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा रामसत्ता रामधनी आठे झूला के साथ ही स्कूलों में आज दही लूट मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और 24 घंटा खंड रामधनी का आयोजन गांव-गांव किया जा रहा है जो कल शनिवार देर शाम तक जारी रहेगा मैनपुर सहित अंचलों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ यह पर्व मनाया जाता है श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते अंचलों के मुख्य चौक चौराहों पर शिवालयों में रामधनी आठे जुला का आयोजन किया गया है क्षेत्र के प्रमुख माटी गढ़ शिव मंदिर मैनपुर हल्दी भाटा राम जानकी मंदिर जयंती नगर ठाकुर देवालय पारा नदी पार आ जाना पदार बोरगांव बिहार घोड़ा गोपालपुर कोदो घाट मानपुर काला चूहा मेटा तौरंगा शोभा गुना भूत बड़ा जुगाड़ जांगड़ा उदंती कोरबा इंदा गांव दुर्गा गुड़ी रामायण सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों में 24 घंटे रामधनी के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इस दौरान रामधुनी में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे भजन मंडली पटोली बारी-बारी से संगीतमय ढंग से राम नाम जप कर रहे हैं छोटे-छोटे बच्चों को आज कृष्ण के वेशभूषा स्कूल बुलाया गया और घरों में भी अपने बाल गोपाल को कृष्ण भगवान का रूप देकर माताएं और नगर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में भी कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।