जनचौपाल में रामविलास और गंगा सोनी को मिला श्रवण यंत्र एवं व्हीलचेयर
बेमेतरा
जनदर्शन में समाज कल्याण विभाग ने एक दिल छू लेने वाली कहानी रची। कलेक्टर जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया के उमराव नगर निवासी एक श्रवण बाधित रामबिलास एवं तहसील साजा के वार्ड नं. 09 निवासी गंगा सोनी भी पहुँचे।
रामबिलास ने अपर कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अपनी परेशानियों को बताते हुए कान की मशीन एवं गंगा सोनी ने व्हील चेयर प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर श्री सी एल मार्कण्डेय त्वरित संज्ञान लेते संबंधित अधिकारी को आवश्यक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। जिस पर समाज कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा दिव्यांग रामबिलास को श्रवण यंत्र एवं गंगा सोनी को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।
रामबिलास बताते है कि श्रवण यंत्र मिलने से अब सुनने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और वे अपना काम आसानी से कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण मिलने पर रामविलास और गंगा सोनी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी वे बहुत खुश नजर आ रहे थे। दोनो ने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए प्रदेश सरकार तथा कलेक्टर व समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह धान विक्रय का बोनस राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने, गोबर खरीदी हेतु आदेशित करने के संबंध, राशनकार्ड में चावल नहीं मिलने की शिकायत, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।