मैनपुर के एस.डी.ओ.पी. राहुल देव शर्मा की उपस्थिति में कुल्हाड़ीघाट में हुई ग्राम रक्षा समिति की बैठक – – जिला ब्यूरो तीव कुमार सोनी एवं रिपोर्टर इतेश सोनी
मैनपुर के एस.डी.ओ.पी. राहुल देव शर्मा की उपस्थिति में कुल्हाड़ीघाट में हुई ग्राम रक्षा समिति की बैठक – – जिला ब्यूरो तीव कुमार सोनी एवं रिपोर्टर इतेश सोनी
मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर राजीव गोदग्राम कुल्हाडीघाट में पुलिस अधिक्षक गरियाबंद एम.आर.अहिरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुखनंद सिंह राठौर के निर्देश पर ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजन किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस मैनपुर राहूल देव शर्मा, मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य,सरपंच बनसिंह सोरी, उपसरपंच नारायण सिंह सहित ग्रामीण बडी संख्या में शामिल हुए ।
इस दौरान एसडीओपी पुलिस राहूल देव शर्मा ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध स्थापित करना है साथ ही कोई भी समस्या होने पर बेझिझक ग्रामीण पुलिस को अपनी समस्यों से अवगत करायें । पुलिस हर पल जनता की सेवा के लिए तत्पर है ।
मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने कहा आप लोग अपने कर्तव्यों के प्रति व अपने नैतिक जिम्मेदारी के प्रति संजग रहे किसी प्रकार का कोई भी अपराध घटित होेने से पहले कोई भी सुगबुगाहट होती है तो तत्काल पुलिस को सुचित करे जिससे अपराध होने से पहले उसमे रोक लगाया जा सके । साथ ही उन्होने ग्राम के युवाओ से अपील किया की युवा ग्राम मे शाति स्थापित करने के लिए सामने आये और सामाजिक बुराईया जैसे शराब व नशा को दुर करने सहयोग करें ।
इस बैठक मे प्रमुख रूप से उपनिरक्षक पे्रमशंकर ठाकुर, तुलाराम साहू,मुरारी यादव, कन्हैया यादव, धनेश्वर मरकाम, गुनधर, मनसाय, आश्रम अधिक्षिका सीमा दास, नागेन्द्र राणा, मनसाय सोरी, सोनसाय सोर, पदमन ,कालेश्वर, श्याम सिंह, इंद्रजीत जयराम, गंगाधर, सहित बडी संख्या में कुल्हाडीघाट क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थें ।