11 अगस्त 2019 को जेसीआई रायपुर मेडिकल सिटी ने यंग इंडियन एसोसिएशन के सहयोग से एक मेगा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया
11 अगस्त 2019 को जेसीआई रायपुर मेडिकल सिटी ने यंग इंडियन एसोसिएशन के सहयोग से एक मेगा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया यह शिविर सिलतरा में स्थित प्राथमिक शाला में आयोजित किया गया था। इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सक जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ,दंत रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, जीवन शैली एवं तनाव रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथी,आयुर्वेदिक, सामान्य चिकित्सक, न्यूरोलॉजिस्ट इत्यादि मौजूद रहे । जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी की अध्यक्ष डॉक्टर दिव्या सचदेव ने बताया कि इसमें निशुल्क परीक्षण के अलावा निशुल्क दवाइयों का वितरण नेत्र परीक्षण,शुगर परीक्षण, खून जांच आदि भी की गई जिसका लाभ लगभग 500 से ज्यादा लोगों ने उठाया। सिलतरा के सरपंच श्री नत्थू राम जी ने बताया की इंडस्ट्रियल स्थान होने के कारण किस तरह से लोगों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन कराया जाता है ताकि वहां के लोग बीमारियों से मुक्त रहें। इस कैंप में डॉ अजय सहाय, डॉ चंदन अग्रवाल, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अभिषेक सचदेव, डॉ फरीद शेख, डॉ अश्विनी देवांगन, डॉ प्रिया सराफ, डॉ जितेंद्र सराफ, डॉ कृष्ण कांत साहू, डॉ संध्या साहू, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ कृष्णकांत भोई, डॉ वोमिका गजपाल, डॉ दिव्या सचदेव, डॉ स्वाति सचदेव, डॉ अंकित शर्मा, डॉ मोहित पटेल, डॉ रूद्र साहू, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रवास चौधरी, डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ अविनाश गुप्ता, डॉ सुजीत परिहार ने अपना सहयोग देकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। यंग इंडियन एसोसिएशन के आदित्य मुंदड़ा, रोमिल राठी,तरंग खुराना, शशांक नत्थनी, रितेश गंडेचा, प्रतीक शुक्ला एवं विपुल जैन ने पूर्ण रूप से सहयोग देकर इस शिविर में अपना योगदान दिया ।