उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से लगे मांदागिरी के जंगल मे पुलिस – नक्सली मुठभेड़,चार नक्सलियों की मौत , बंदूके भी हुई बरामद – ( सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज – विशेष संवाददाता तीव कुमार सोनी एवं रिपोर्टर ईतेश सोनी )
धमतरी । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से लगे धमतरी जिले के मेचका थाना क्षेत्र स्थित मांदागिरी जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । एसटीएफ के जवानों ने महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के जवान शनिवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान में सर्चिंग के लिए निकले थे । मेचका थाना क्षेत्र के मांदागिरी पहाड़ी के पास पहुंचने पर पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की । लंबे समय तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी इलाक़े का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले ।
फायरिंग बंद होने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में सामान और बंदूके बरामद किए गए है । माना जा रहा है कि मुठभेड़ में कुल पांच नक्सली मारे गए थे । जिले के पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि मांदागिरी पर्वत के पास एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे गए है मारे गए नक्सलियों के शव धमतरी के जिला अस्पताल लाये गए है ।