6 सितंबर को जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची
रायपुर
राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी व लोकसभा के पर्यवेक्षकों की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 6 सितंबर को जारी कर दी जाएगी और इससे पहले 2 सितंबर को राहुल गांधी पश्चात 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे छत्तीसगढ़ आएंगे।
सैलजा ने दावा किया वे छत्तीसगढ़ में 75+ सीटें जीत रही है। वेणुगोपाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हम 75+ सीटें जीतने का टारगेट रखा है जिसकों लेकर आज गहन-विमर्श कर इसके प्लान की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। टिकट के दावेदार 30 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी में नाम भेज सकते है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ और चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षकों के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल थे।
उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी में नामों का पैनल पीसीसी को देगी। 3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें पहले सूची जारी करने के लिए नामों पर चर्चा की जाएगी। 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजी जाएगी और 6 तारीख को पहली सूची जारी की जाएगी।