भूपेश मंत्रिमंडल के द्वारा लिए गए निर्णयों को संजय नेताम ने बताया ऐतिहासिक व जन कल्याणकारी ।
भूपेश मंत्रिमंडल के द्वारा लिए गए निर्णयों को संजय नेताम ने बताया ऐतिहासिक व जन कल्याणकारी ।
मैनपुर। बुधवार को हुए छ ग राज्य सरकार के कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों को जनहितकारी बताते हुए कांग्रेस नेता बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने हर्ष व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को राशनकार्ड के दायरे में लाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 7 लाख नए राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है यह निर्णय निश्चित तौर पर प्रदेश के सभी वर्गों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा की गारंटी प्रदान करेगी।
बुधवार को मंत्रालय में हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया है। केबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में 58 लाख परिवार के पास राशन कार्ड पहले से है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक 7 लाख और जुड़ेंगे। इनकम टैक्स वालों को दस रुपए किलो चावल मिलेगा। 7 लाख नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर पुराने रोके नहीं जाएंगे, उनसे वितरण जारी रहेगा। हालांकि नया बन जाएगा तो पुराने कार्ड समाप्त हो जाएंगे । राशन कार्ड के दो केटेग़री रहेंगे, पहला आयकरदाता और दूसरा जो आयकरदाता नहीं है। 65 लाख राशनकार्ड बनाने का लक्ष्य है।
साथ ही बताया कि शक्कर खरीदी के मामले में राज्य के सहकारी क्षेत्र के शक्कर कारखानों के पास स्टॉक बहुत है, उन्हें समस्या हो रही है। ऐसे में पीडीएस में जो शक्कर वितरित होता है, वह भारत सरकार के दर पर शक्कर कारखानों से शक्कर लेकर पीडीएस में वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा प्रदेश के अशासकीय स्कूलों की फीस के निर्धारण के लिए फीस नियामक आयोग बनाने का भी निर्णय लिया गया यह समिति विसंगतियों को दूर का निरीक्षण कर इसे दूर करेगी व शिक्षा के अधिकार के तहत कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ किताबें और यूनिफॉर्म की व्यवस्था भी सरकार करेगी।
श्री नेताम ने कैबिनेट के सभी निर्णयों का स्वागत करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त बताया।