उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल मे गरियाबंद पुलिस ने बरामद किया नक्सलियों के हथियार व साजो सामान – तीव कुमार सोनी
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल मे गरियाबंद पुलिस ने बरामद किया नक्सलियों के हथियार व साजो सामान – तीव कुमार सोनी
मैनपुर । गरियाबंद जिले का मैनपुर थाना के अंतर्गत आने वाले उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमे गरियाबंद पुलिस ने ताराझर व दंडईपानी के जंगल मे नक्सलियों का कैम्प व भारी मात्रा में हथियार व साजो सामान बरामद किया है ।
ज्ञात हो कि यह क्षेत्र अति संवेदनशील है भारी जंगल होने के कारण इस क्षेत्र को नक्सली अपना आश्रय स्थल बनाये हुए है, परंतु गरियाबंद पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नक्सली कैम्प तबाह किया है । यहां से पुलिस को नक्सलियों का डंप किया हुआ बड़ी मात्रा में साजो सामान बरामद हुआ है जिसमें कई हथियार के साथ राकेट लांचर, ग्रेनाइट और बम बनाने के सामान बरामद हुए हैं । इस कार्यवाही को गरियाबंद पुलिस नक्सलियों के लिए बड़ा झटका बता रही है वही घटनास्थल से मिले नक्सली साहित्य और इन सामानों के हिसाब से अब पुलिस नई रणनीति के तहत नक्सलियों को घेरने की तैयारी करने की बात कह रही है ।
मैनपुर तहसील के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के क्षेत्रांतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम ताराझर व दण्डईपानी से लगे जंगल पहाड़ी में 20 -25 सशस्त्र माओवादियो की उपस्थिति की सूचना सूत्रों से पुलिस को ज्ञात हुया था जिस पर पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे, उप पुलिस अधीक्षक अभिनंदन राठौर, एस .डी .ओ .पी . मैनपुर राहुल देव शर्मा के अनुभवी मार्गदर्शन में नक्सल विरोधी टीम ई-30(3) के जवानों को उपनिरीक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व में ऑप्स प्लान तैयार कर उक्त संभावित क्षेत्र में सर्चिंग कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। टीम ने माओवादियों के अड्डा ढूंढ लिया यहां से 01 नग देशी राकेट लांचर, 01 नग एयर गन, 02 नग भरमार बंदूक,01 नग देशी रिवाल्वर, 05 नग जिलेटिन सटीक, 12 बोर बंदूक के जिंदा कारतूस 08 नग, देशी हैण्ड ग्रेनेड एवं हथियार बनाने के औजार, नक्सल साहित्य तथा अत्यधिक मात्रा में दैनिक उपयोग की सामाग्री मिली है ।