आदिवासी मामलों के मंत्रालय की राज्य मंत्री बनी सरगुजा सांसद रेणुका सिंह
छत्तीसगढ़ कोटे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम में शामिल सरगुजा सांसद रेणुका सिंह का पोर्टफोलियो तय हो गया है. तेजतर्रार छवि वाली आदिवासी नेत्री रेणुका सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. रेणुका सिंह को जनजातीय (आदिवासी) मामलों के मंत्रालय में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. अर्जुन मुंडा को आदिवासी मामलों के मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है. रेणुका सिंह इनके अधीन काम करेंगेी. पीएम मोदी की टीम में छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक सांसद को ही जगह मिली है. सांसद रेणुका सिंह पहली बार सांसद निर्वाचित हुई हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में संभागवार परिणाम में बीजेपी का सबसे बुरा हाल सरगुजा में ही हुआ था. यहां की सभी 14 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. फिर भी लोकसभा चुनाव में सरगुजा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी मजबूत मानी जा रही थी. बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक रेणुका सिंह को मैदान में उतारा. तेजतर्रार छवि वाली रेणुका सिंह का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी खेलसाय सिंह से था. आदिवासी नेता रेणुका सिंह को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत मिली. इसके बाद इन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है.