मैनपुर में सरकारी वाहनो को कर दिया गया है सुपुर्द ए खाक – तीव कुमार सोनी
मैनपुर में सरकारी वाहनो को कर दिया गया है सुपुर्द ए खाक – तीव कुमार सोनी
मैनपुर । गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत आने वाले वनपरिक्षेत्र मैनपुर में सरकारी पैसो को कैसे बरबाद किया जाता है इसका जोरदार नमूना पेश किया गया है । मैनपुर में लाखों रुपये की कीमत वाले पुराने सरकारी वाहनों को सड़ने गलने के लिए खुले में छोड़ दिया गया है । वो वाहन कई सालों से मैनपुर के फारेस्ट कैम्पस में खड़े – खड़े और ज्यादा खराब हो रहे है । वन विभाग का कहना है कि वो वाहन कंडम हो चुके है उपयोग के लायक नही है ।
अब सवाल यह उठता है कि जब वो पुराने वाहन वनविभाग के उपयोग के लायक नही है तो फिर उसे रखा क्यो गया है । उन वाहनों की नीलामी कर दी जाती तो पचासों खरीददार मिल जाते , जिससे विभाग को हजारों रुपये की राशि प्राप्त होती । पुराने वाहनों को खड़ा रखने से बढ़िया नीलाम कर देते तो नीलामी से मिलने वाली राशि का वनों के हित मे कुछ काम कराया जा सकता है । परंतु वनविभाग को ऐसे छोटे मोटे मामलों में कोई दिलचस्पी नही है । वाहनों को सड़ने गलने छोड़ कर सरकारी धन का अनदेखी कर शासन को क्षति पहुचाई जा रही है । वनविभाग को चाहिए कि उन पुराने वाहन का नीलामी कर दिया जाए ताकि नीलामी से मिलने वाली राशि शासन और आम जनता के कुछ काम आ सके ।