महासमुंद सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज कोपरा (गरियाबंद)में सांसद निधि से निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए – तीव कुमार सोनी
महासमुंद सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज कोपरा (गरियाबंद)में सांसद निधि से निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए – तीव कुमार सोनी
गरियाबंद । महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज कोपरा (गरियाबंद)में सांसद निधि से निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम में अपने उदबोधन में सांसद जी ने कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली जो भारत देश मे जन्म लिए है । प्राचीन काल से ही भारत का इतिहास, शिक्षा, संस्कृति, वैभव आदि में विख्यात एवं विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त था।
सांसद जी ने आगे कहा आजादी के बाद पिछले 55 वर्षो में देश में कई उतार चढ़ाव हुआ है, एक ही पार्टी का शासन लगातार होने के बावजूद भी देश विकास की राह पर पिछड़ा हुआ था, 2014 से माननीय नरेंद मोदी जी की सरकार आई है तब से देश के हर क्षेत्र में लगातार विकास हुआ है, विभिन्न योजनाओं जैसे आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, कृषि सम्मान निधि योजना को जन जन तक पहुचाकर लोगो की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया है, साथ ही विश्व स्तर पर भारत देश की एक अलग पहचान बनाई है आज लगभग सभी देश भारत के साथ खड़ा है।
सांसद जी ने आगे कहा कि बार बार आतंकवाद को भारत मे फैलाने वाला पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है , हमारा देश पूरी दृढ़ता से दो बार पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है जो आतंकवाद पर करारा प्रहार है और देश के लिए गर्व भी है, लेकिन कुछ नेता लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर हमारे सेना के शौर्य का अपमान कर रहे है जिन्हें जनता देख रही है सही समय पर उन लोगो को जनता ही जवाब देगी।
साथ ही कहा कि लोकतंत्र मे कोई समाज छोटा नही होता। अपनी योग्यता और बल पर सब आगे आ सकते है।शिक्षित संगठित होकर हर समाज विकास हो सकता है।समाज को रचनात्मक, सृजनात्मक, जनकल्याणकारी कार्यो को प्राथमिकता से करते हुए अन्य समाज के साथ समाजिक समरसता के भाव से जुड़कर रहना होगा।