हेंडपंप खराब होने से ग्राम जुगाड़ के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है पानी

0
Spread the love

हेंडपंप खराब होने से ग्राम जुगाड़ के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है पानी

मैनपुर | ग्राम पंचायत तौरेंगा के आश्रित ग्राम जुगाड़ के वार्ड नंबर  9  में हैंडपंप खराब होने के कारण वार्ड वासियों को बहुत परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है | उक्त वार्ड में ग्रामीणों के पिने व् निस्तारी के लिए एकमात्र सहारा हेंडपंप ही है परन्तु हेंडपंप के खराब होने से ग्रामीणों को और कही से पानी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण से ग्रामीणों के समक्ष विकराल जल संकट उत्पान हो गया है | गर्मी के दिनों में नदी नाले भी सुख चुके है इसलिए ग्रामीणों के लिए वही एकमात्र हेंडपंप के ही पानी प्राप्त करने का माध्यम है परन्तु काफी दिनों से हेंडपंप के खराब होने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है | हेंडपम्प के खराब होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा विभाग को दिया गया है परन्तु अब तक खराब हेंडपंप को सुधारा नहीं गया है | इस प्रकार की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है | ग्राम जुगाड़ के ग्रामीण हरेश कश्यप दिलेश्वरी बाई वासु भाई भगिनी भाई पुष्पा बाई पदमा बाई कुंती बाई सावित्रीबाई पदम तुला भाई लक्ष्मी बाई विभीषण नागेश लोकनाथ मरकाम अनूप सिंह महेंद्र मरकाम गिरजा बाई घनश्याम विश्वकर्मा पूर्णिमा बाई रोहित नागेश परमानंद नागेश रूप धर नाग लाल सिंह सॉरी गणेश राम नेताम आशा भाई लताबाई संगीता जोगी भाई संतुला भाई, केवल सिंह ओटी,मनोज कश्यप,वार्ड पंच हरेश कश्यप,लिलेश्वरी बाई,बासोबाई,फगनीबाई,पुष्पा बाई,पद्मा बाई,कुन्ती बाई,सावित्रीबाई ,पदमतुला बाई,लच्छमी बाई,विभीषण नागेश,लोकनाथ मरकाम, अनूर सिंह, महेन्द्र मरकाम ने जल्द से जल्द हेंडपंप को सुधारने का मांग प्रशासन से किये है ताकि उन्हें पिने व् निस्तारी के लिए साफ़ पानी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed