ग्राम जुगाड़ के ग्रामीणों को नहीं मिला है मनरेगा की मजदूरी राशि
ग्राम जुगाड़ के ग्रामीणों को नहीं मिला है मनरेगा की मजदूरी राशि
मैनपुर | मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तौरेंगा के आश्रित ग्राम जुगाड़ के ग्रामीणों को मनरेगा के मजदूरी राशि का भुगतान 2 माह बाद भी नहीं हुआ है | रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम जुगाड़ में विगत दो माह पहले नया तालाब निर्माण एवं खेत मरम्मत का काम हुआ था परन्तु अभी तक उसकाभुगतान नहीं हो पाया है जिससे यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | ग्राम जुगाड़ के ग्रामीणों ने बताया की जुगाड़ गांव में 14 मार्च को एक दिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन होना तय हुआ है मड़ाई मेला का आयोजन किये जाने हेतु लिए हेतु प्रति परिवार 300 रूपये एवं 3 किलो चावल का सहयोग लिया जाना तय किया गया है परन्तु ग्रामीणों के पास पैसा नहीं होने के कारण सभी लोग रोजगार गारंटी केभुगतान की राह देख रहे हैं रोजगार गारंटी योजना के उक्त कार्य की मजदूरी की राशि मांगने पर अधिकारियों के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है | ग्राम जुगाड़ के ग्रामीण हरेश कश्यप दिलेश्वरी बाई वासु भाई भगिनी भाई पुष्पा बाई पदमा बाई कुंती बाई सावित्रीबाई पदम तुला भाई लक्ष्मी बाई विभीषण नागेश लोकनाथ मरकाम अनूप सिंह महेंद्र मरकाम गिरजा बाई घनश्याम विश्वकर्मा पूर्णिमा बाई रोहित नागेश परमानंद नागेश रूप धर नाग लाल सिंह सॉरी गणेश राम नेताम आशा भाई लताबाई संगीता जोगी भाई संतुला भाई,केवल सिंह ओटी,मनोज कश्यप,वार्ड पंच हरेश कश्यप,लिलेश्वरी बाई,बासो बाई,फगनीबाई,पुष्पा बाई,पद्मा बाई,कुन्ती बाई ,सावित्रीबाई ,पदमतुलाबाई,लच्छमी बाई,विभीषण नागेश,लोकनाथ मरकाम,अनूर सिंह, महेन्द्र मरकाम ने जल्द से जल्द मनरेगा के मजदूरी राशि का भुगतान किये जाने के लिए प्रशासन से मांग किये है |