अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने किया मैनपुर में रोड शो, सेल्फी लेने लगी रही प्रशंसको की भीड़ –  तीव कुमार सोनी

0
Spread the love

अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने किया मैनपुर में रोड शो, सेल्फी लेने लगी रही प्रशंसको की भीड़ –  तीव कुमार सोनी

मैनपुर | पिछले लोकसभा चुनाव में 10 चंदूलाल साहू प्रत्याशियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली महासमुंद लोकसभा की सीट एक बार फिर चर्चा में है | छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और पुरे लोकसभा क्षेत्र में लगातार रोड शो कर अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे है |

प्रचार अभियान के दौरान आज अभिनेता प्रकाश अवस्थी मैनपुर पहुचे जहा पर उनके प्रशंसको के द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया | अभिनेता प्रकाश अवस्थी जैसे ही मैनपुर पहुचे तो उनको देखने के लिए उनके प्रशंसको की भारी भीड़ लग गयी थी, अभिनेता प्रकाश अवस्थी के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसको में होड़ मची हुई थी | प्रशंसको की भारी भीड़ के कारण कई बार रोड जाम की स्थिति बन गयी थी |

प्राथमिक शाला के पास प्रशंसको की भीड़ को संबोधित करते हुए अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने कहा की वे 20वर्षो से फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं | वे फिल्म बनाकर मनोरंजन करने के साथ ही सामाजिक सरोकार के विषयों पर काम किया है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का  विकास नहीं हो पाया है इसलिए अब वे खुद सक्रिय राजनीति में आकर चुनाव लड़कर  फिल्म इंडस्ट्री और आम जनता की सेवा करना चाहते है | मनोरंजन के उद्देश्य से छग के गांव-गांव में थियेटर को बढ़ावा देनाचाहते थे, आज गांव-गांव में थियेटर तो नहीं खुले, लेकिन शराब भट्ठी जरूर खुल गई । ग्रामीणों का मनोरंजन शराब, जुआ से ही हो रहा है, यह एक बड़ी सामाजिक बुराई बन चुकी है। कुछ नीतियां ऐसी हैं, जिससे गांव के नौजवान  निठल्ले हो गए हैं उन्हें भी आत्म निर्भर बनाना है और स्वलंबन की दिशा में आगे बढ़ाना है। 

हर जगह के लिए करेंगे प्रयास : प्रकाश अवस्थी ने कहा कि वे सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र महासमुंद के लिए ही नहीं  हर क्षेत्र में उन्नति और विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। जिस तरह फिल्मों में जनता ने भरोसा दिखायाउसी तरह चुनाव में भी भरोसा दिखाएंगे ऐसी उम्मीद कर रहे हैं, मुझे सिर्फ जनसेवक बनकर राजनीति करना है उन्होंने कहा कि छग की उद्योग नीति गांवों तक नहीं पहुंच पा रही है इस कारण बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है।

प्रकाश अवस्थी ने बताया कि वे गरियाबंद जिले के अमलीपदर देवभोग के रहने वाले हैं। पिता के सरकारी नौकरी में रहने के कारण महासमुंद में बचपन बीता ।गरियाबंद के स्कूल और कालेज में पढ़ाई पूरी की व् धमतरी मेरी कर्म भूमि रही है। यहां मेरी फिल्म मया ने सिल्वर जुबली मनाई याने 6 महीने तक लगातार टॉकीज में चलती रही। फिल्म की सारी शूटिंग धमतरी में की थी। उन्होंने बताया कि वे अब तक 20 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें मयारु गंगा, दमदार, मैं टूरा अनाड़ी, तभो ले खिलाड़ी, टूरा रिक्शा वाला आदि शामिल हैं।

प्रकाश अवस्थी अपने प्रशंसको के साथ प्राथमिक शाला से जिडार चौक तक पैदल मार्च कर प्रशंसको से मुलाक़ात कर अभिवादन स्वीकार करते हुए जिडार चौक पहुचे वहा पर उनके प्रशंसको की भारी भीड़ लगी थी | उन्हें अवस्थी ने संबोधित किया है महासमुंद लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया | प्रशंसको की भारी भीड़ के कारण रोड जाम की स्थिति बन गयी थी | प्रकाश अवस्थी को ने अपार प्रेम के लिए अपने प्रशंसको का आभार जताया | इसके बाद प्रकाश अवस्थी देवभोग के लिए रवाना हो गए देवभोग में कल अवस्थी के द्वारा रोड शो किया जाएगा | आज मैनपुर में प्रकाश अवस्थी के द्वारा किये गए रोड शो में तीव कुमार सोनी, राधेश्याम पटेल, उमाशंकर साहू , संजय त्रिवेदी, लोमस वैष्णव , ईतेश सोनी ,मुकेश सोनी, जीवन सोनी, युगदास वैष्णव, शोभित , धलेंद्र साहू , छोटू , तनवीर ठाकुर , कोमल ठाकुर , सौरभ पटेल , सोनू साहू , थानेश्वर  समेत बड़ी संख्या में अवस्थी के प्रशंसक मौजूद थे | प्रकाश अवस्थी ने सभी प्रशंसको का आभार जताया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed