महासमुंद सांसद श्री चन्दू लाल साहू जी आज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमो में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
महासमुंद सांसद श्री चन्दू लाल साहू जी आज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमो में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
महासमुंद सांसद श्री चंदूलाल साहू जी महासमुंद में लोकसभा स्तरीय युवा मोर्चा के बैठक , ग्राम बिरकोनी में महिला जागरूकता सम्मेलन, तथा ग्राम फिंगेश्वरी एवं ग्राम बारुला, में सांसद निधि से निर्मित सांस्कृतिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल
उक्त कार्यक्रम में अपने उदबोधन में सांसद महोदय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश से गरीबी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार मुक्त भारत ,स्वच्छ भारत एवं नया भारत निर्माण हेतु संकल्प लेकर उसे पूरा करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे है।आज माननीय मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास एवं विश्वास का वातावरण निर्मित हुआ है। हमे आने वाले लोकसभा चुनाव में देश , राज्य में हुए विकास कार्यो को लेकर जनता के पास जाना है, विपक्ष द्वारा तरह तरह की भ्रांति फैलाकर लोगो को भ्रमित करने के प्रयासों को असफल करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः स्थापित करने के लक्ष्य रखकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करनी होगी।
साथ ही कहा कि गांव में समाजिक समरसता कायम करते हुए सभी को मिलजुकर एक साथ रहते हुए बिना किसी भेदभाव , जाति, धर्म , एवं राजनैतिक पार्टी आदि को किनारे रखते हुए सिर्फ समाज एवं गांव के विकास में हम सबको निरंतर सहयोग करना होगा। महात्मा गाँधी जी ने हमारे देश के 6 लाख गांवो की आजादी, पूर्ण स्वराज्य एवं रामराज्य की कल्पना की थी। हमें आपसी विवाद आपस मे बैठकर सुलझाना चाहिये तथा समाज मे शिक्षा का प्रसार करते हुए नशाउन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक कर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सामाजिक समरसता के साथ रहना होगा, तभी सबका विकास संभव है।