विधायक डमरूधर पुजारी का किडनी पीड़ितों पर बयान को संजय नेताम ने बताया जनअपेक्षाओं पर कुठाराघात – तीव कुमार सोनी
विधायक डमरूधर पुजारी का किडनी पीड़ितों पर बयान को संजय नेताम ने बताया जनअपेक्षाओं पर कुठाराघात – तीव कुमार सोनी
मैनपुर । सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ितों के मुद्दे पर अब राजनीति फिर गरमा गई है, इस पर भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी और विधानसभा चुनाव में उनके विरूद्ध कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने इस मुद्दे पर आमने-सामने हो गए हैं। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने एक दिन पहले सुपेबेड़ा के किडनी रोगियों के संबंध में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी द्वारा दिए गए उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें विधायक डमरूधर पुजारी ने सुपेबेड़ा किडनी रोगियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि सुपेबेड़ा में सिर्फ एक-दो मौतें हुई है बाकी सब सामान्य मौत है,सुपेबेड़ा में किडनी बीमारी की कोई समस्या नहीं है उसे कांग्रेस द्वारा बेफिजूल ही बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है।
श्री नेताम ने विधायक के बयान को जख्मों पर नमक छिड़कने वाला जनअपेक्षाओं पर कुठाराघात बताया है। वहीं इस पर विधायक के बयान के प्रत्युत्तर में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी करते हुए संजय नेताम ने कहा कि एक ओर किडनी पीड़ितों के सर पर मौत मंडरा रही है, वे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं हमारी सरकार और सरकार के मंत्रीगण पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुपेबेड़ा वासियों के हमदर्द बनकर हाथ जोड़कर इलाज करवाने हेतु आग्रह कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर किडनी पीडि़तों के संबंध में स्थानीय विधायक का बयान बेहद शर्मनाक और लोकतंत्र का मजाक बनाने वाला है। नेताम ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि को संयमित व्यवहार करना चाहिए और जिन अपेक्षाओं के साथ जनता ने एक प्रतिनिधि को चुना है वहीं समय आने पर उनसे ऐसी असंवेदनशील बातें करें तो बेबश जनता का हताश और आक्रोशित होना लाजमी है। वे स्वांग दिखाकर जनता के बीच थोथी लोकप्रियता हासिल करने में लगे हैं आने वाले दिनों में जनता उन्हें करारा जवाब जरूर देगी।