मैनपुर में बसन्त पंचमी के पूर्व संध्या पर हुई साहित्य संगोष्ठी , पत्रकार हसन खान थे उपस्थिति ।

0
Spread the love

मैनपुर में बसन्त पंचमी के पूर्व संध्या पर हुई साहित्य संगोष्ठी , पत्रकार हसन खान थे उपस्थिति ।

मैनपुर । बसन्त पंचमी के पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वाधान में शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के परिसर में भव्य साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक श्री रंजन सार्वा एवं मैनपुर के प्राचार्य श्री विश्राम नागेश के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें रायपुर,मैनपुर अमलीपदर व देवभोग रत्नान्चल साहित्य परिषद के कवि साहित्यकारों नें अपनी काव्यपाठ से जातिवाद पर देश के बिखराव पर चिंतन करते हुए अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मनमोह लिया। कवियों नें देशभक्ति हास्यव्यंग्य, छत्तीसगढ़ी, लोकगीत, श्रृंगार, ओज, तथा हिन्दी सहित छत्तीसगढ़ के लोकसंस्कृति पर आधारित सुमधुर गीतों की प्रस्तुती दी।जिसे श्रोताओं नें खूब सराहा। संगोष्ठी में मुख्यरूप से कवि कमलेश मांझी”उजाला”,डॉ योगिराज माखन कश्यप,अवतार सिन्हा”अंगार”योगेेन्द्र यादव,उमेश श्रीवास”सरल”गौरीशंकर कश्यप “सिरफिरा”रामेश्वर ठाकुर,तरुण साहू,नें अपनी रचनाओं का पाठ किया।

इस मौके पर उपस्थित मैनपुर के पत्रकार हसन खान नें अपनें सम्बोधन के दौरान संत कवि पवन दीवान को याद करते हुए नें उनकी कविताओं की पंक्तियाँ पढ़कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।कार्यक्रम में रंजन सार्वा,डोमार पटेल,सजंय सिन्हा,कांतिलाल सिन्हा,गजेन्द्र साहू,रोहित कश्यप,सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।कार्यक्रम में मंच संचालन कवि रामेश्वर ठाकुर नें किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed