भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को बताया निराशाजनक – तीव कुमार सोनी
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को बताया निराशाजनक – तीव कुमार सोनी
रायपुर । जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को निराशाजनक बजट निरूपित करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वादे से मुकर गई है। श्री बजाज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के सम्पूर्ण कर्जे की माफी की घोषणा की थी लेकिन बजट में किसानों का दीर्घकालीन एवं मध्यमकालीन ऋण माफ करने का सरकार ने कोई प्रावधान नही किया हैं।
श्री बजाज ने कहा कि डाॅ. रमन सरकार ने वर्ष 2017-18 में सूखा प्रभावित 2 लाख 68 हजार किसानों का लगभग 775 करोड़ रू. का अल्पकालीन ऋण नही पटा सकने की स्थिति में मध्यमकालीन ऋण में परिवर्तित किया था, ये सभी किसान सरकार की ऋण माफी योजना से वंचित हो गये है। इसी प्रकार दीर्घकालीन ऋण लेकर ट्रैक्टर एवं सिंचाई पंप खरीदने वाले किसानों को भी ऋण माफी के दायरे में नही लिया गया है।
श्री अशोक बजाज ने कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में नशामुक्ति का वादा किया था लेकिन बजट में गतवर्ष की तुलना में राजस्व आय को बड़ी चतुराई से दुगना कर लिया है। इसी प्रकार किसान पेंशन योजना एवं राजीव मित्र योजना के वादे से सरकार मुकर गई है। श्री बजाज ने कहा कि कांग्रेस ने महिला स्व सहायतों के ऋण माफी का भी वादा किया था लेकिन इस संबंध में बजट में कोई प्रावधान नही करने से निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास की ना कोई नीति बनाई है ना ही कोई नई योजना बनाई है। कुल मिलाकर सरकार ने प्रदेश की जनता को निराश किया है।