अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने मैनपुर के कालेज व स्कुल के छात्रों को किया जागरूक, लक्ष्य बना कर उसमे फोकस करने दिये मंत्र – तीव कुमार सोनी
अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने मैनपुर के कालेज व स्कुल के छात्रों को किया जागरूक, लक्ष्य बना कर उसमे फोकस करने दिये मंत्र |
मैनपुर | मैनपुर के शासकीय कालेज व स्कुल में छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता प्रकाश अवस्थी का मोटिवेशन कार्यक्रम गुरूवार व शुक्रवार को हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन में आप जिस क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए सर्वप्रथम प्रतिदिन दिन में कम से कम 4 बार इस विषय पर चिंतन कीजिए एवं उसी मार्ग पर निरंतर चलते रहिए, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। एक अच्छे स्टार बनने के लिए किसी भी प्रकार के नशे का त्याग करना बहुत जरूरी है। इस दौरान प्रकाश अवस्थी ने मया फिल्म का गाना ‘मै लइका हू तै महतारी, नाता है बड़ा‘ गीत गाकर सुनाया। इसके बाद मया, मया-2, टूरा रिक्शावाला, राजू दिलवाला, मयारू गंगा आदि फिल्मों के गाने भी गाए। उन्होंने छत्तीसगढ़ी शायरी, संवाद, गीतों, कविता पाठ छत्तीसगढ़ी में किया। उन्होंने छात्रो को पढ़ाई व संस्कार के लिए प्रेरित किया। अवस्थी ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य बनाएं और उसमें ही फोकस करें। दिन में 5 बार अपने लक्ष्य को याद करें, जुनूनी बने, निश्चित ही सफलता मिलेगी। सुख-दुख और बुरे समय में परिवार ही काम आता है। परिवार और परिजनों से अच्छा व्यवहार करें। वे यहां शासकीय महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल होने आए थे। इस दौरान उनके साथ वंश गोपाल सिन्हा, आयुष गुप्ता, उमाशंकर आदि मौजूद थे।
श्रेष्ठ व्यक्ति बनना है तो नशे से दूर रहें: अवस्थी
मैनपुर नगर के शासकीय कालेज और हाईस्कूल में गुरुवार व शुक्रवार को छालीवुड कलाकार प्रकाश अवस्थी अपने सहयोगियों के साथ छात्र-छात्राओं से मुलाकात की । इस अवसर पर अवस्थी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताते कहा कि यदि जीवन में श्रेष्ठ व्यक्ति बनना हैं तो नशे से दूर रहना पड़ेगा। नशा जीवन में नाश को जन्म देता है। अवस्थी ने कहा कि हमें ट्रैफिक नियमों का भी पालन करना चाहिए, क्योंकि जब हम ईश्वर के बनाए नियमों को नहीं तोड़ सकते तो हम प्रशासन की अवहेलना क्यों करें। उन्होंने छत्तीसगढ़ भाषा से जुड़ने और अपनी संस्कृति और सभ्यताओं को अक्षुण बनाए रखने का आग्रह छात्रों से किया। कार्यक्रम में कालेज व स्कुल के प्राचार्य , शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे |