सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल धमतरी जिले के ग्राम कोर्रा में लोकार्पण व छात्र सम्मान कार्यक्रम तथा ग्राम भरदा व जुनवानी में भागवत महापुराण धार्मिक कार्यक्रमो में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल धमतरी जिले के ग्राम कोर्रा में लोकार्पण व छात्र सम्मान कार्यक्रम तथा ग्राम भरदा व जुनवानी में भागवत महापुराण धार्मिक कार्यक्रमो में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
उक्त कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त उदबोधन में सांसद जी ने कर्म की प्रधानता को धार्मिक प्रसंगों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया तथा अच्छे कर्म और विचारों को ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाने हेतु प्रेरित किये। साथ ही कहा कि भारत देश शुरू से धर्म आध्यात्म से परिपूर्ण था, तभी देश को विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त थी ।
सांसद जी ने आगे कहा कि आज के दौर में लोग आध्यात्म, यज्ञ , धर्म और अपनी संस्कृति से दूर होकर विभिन्न शारीरिक, मानसिक कमजोरी का शिकार हो रहे है, मनुष्य में अदभुत शक्ति होती है उसे सही दिशा में उपयोग करने हेतु हमे इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में शामिल होना होगा, जिससे वातावरण की शुद्धि के साथ साथ मनुष्य के मन ,कर्म, एवं व्यवहार में भी शुद्धि आती है।