सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल राजिम में पटेल – मरार समाज द्वारा आयोजित माँ शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए – तीव कुमार सोनी
सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल राजिम में पटेल – मरार समाज द्वारा आयोजित माँ शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद जी ने कहा कि प्रजातंत्र में धर्म, जातिवाद, ऊंच नीच, का कोई महत्व नही होता है महत्व केवल शिक्षा और योग्यता की होती है । समाज में व्याप्त नशापान की बुराइयों को हमें अपने परिवार स्तर से ख़त्म करना होगा, पहले खुद नशापान से दूर होना होगा तभी पूरा समाज इस नशापान की बुराई से दूर होगा । समाज मे हमें आर्थिक कोष की स्थापना कर उसे समाज के होनहार छात्र की शिक्षा हेतु खर्च करना चाहिए, ताकि समाज के बच्चें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर आदि बन सके, साथ ही समाज के गरीब लोगों के ईलाज हेतु कोष का उपयोग कर सकते है।