मैनपुर क्षेत्र के सलप जलासय निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी
मैनपुर । सलप जलासय निर्माण की मांग को लेकर मैनपुर में तीव कुमार सोनी के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना का आयोजन किया जा रहा है । धरना का आज तीसरा दिन है । आज बड़ी संख्या में किसान धरना में शामिल हुए । युवा नेता तनवीर सिंह ठाकुर और जनपद पंचायत सदस्य सुखचंद ध्रुव ने कहा क्षेत्र की जो प्रमुख सिचाई समस्या है सलप जलासय विगत कई वर्षों से अधुरा है जो की वहाँ 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है लेकिन जो पिछली सरकार ने कुछ भी नही किया वर्तमान में नई सरकार आने से उन्होंने उम्मीद जताई है और कहा की इस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी तक लेकर जाएंगे
धरना में जीवन लाल सोनी, उमाशंकर साहू,मुकेश सोनी,जनपद सदस्य सुखचंद ध्रुव, तनवीर सिंह ठाकुर, निहाल नेगी, भद्रोराम राजपुत, बिरबल नेगी, सज्जन देवांशी, रामेश्वर नागेश, मंशाराम, हुमन नागेश, गौर सिंह, मुखीयर सिंह,राधेराम सोनवानी, गस्तम, अवध ध्रुव, देव कुमार, दुर्जन सिंह, देवीसिंह, नारायण विश्कर्मा, सूकम नागेश, गंगाधाम नागेश, केवल सिंह, सुमेर यादव, उपदे राम, शम्भू देवांशी,दुर्जो माली,नारद ध्रुव, व्यासनारायना, कुंदन नेगी, बोधन निषाद, सेवाराम निषाद सहित किसान शामिल हुए ।