मैनपुर/सलप जलासय निर्माण के लिए अनिश्चित कालीन धरना आज से
मैनपुर/सलप जलासय निर्माण के लिए अनिश्चित कालीन धरना आज से
मैनपुर:-विकास खण्ड मैनपुर क्षेत्र में सिंचाई का कोई भी साधन नही होने से किसानों को भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है । मैनपुर क्षेत्र में सिंचाई का एकमात्र सहारा सलप जलासय है। परन्तु वन विभाग की आपत्ति के कारण सलप जलाशय का निर्माण 35 सालो से रुका हुआ है ।जिस वजह से क्षेत्र के किसान के द्वारा अपनी तकलीफ व सिचाई के समस्याओं के बारे में शासन प्रशासन को लगातार बताया जाता रहा है जिस पर शासन की उदाशीनता बनी रही और सलप जलासय निर्माण के लिए कई सालों से किसान करते आ रहे है । परंतु आश्वासन के अलावा कुछ भी प्राप्त नही हुआ है ।तदुपरांत किसानों ने और जिले के पत्रकारो द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पर्यावरण मंत्रालय को कई बार पत्र लिख कर सलप जलासय निर्माण करने निवेदन किया गया मगर अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा सलप जलासय निर्माण के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास नही किया गया है । इस कारण से किसान भाइयों के हित मे सलप जलासय निर्माण के लिए अनिश्चित कालीन धरना में 1 जनवरी 2019 से मैनपुर में बैठे गए है और जब तक सलप जलासय का निर्माण आरम्भ नही किया जाएगा , धरना जारी रहेगा ।धरना में उपस्थितआज उपस्थित प्रदीप शर्मा, खगेश्वर साहू,तीव कुमार सोनी, जीवन लाल सोनी,उमाशंकर साहू,बोधन निषाद,धलेंद्र साहू , मटरू राम,मुकेश सोनी,याति पटेल सहित क्षेत्रवासी