सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल धमतरी में आयोजित गायत्री महायज्ञ व ग्राम बोड़की के मड़ाई मेला कार्यक्रम में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल धमतरी में आयोजित गायत्री महायज्ञ व ग्राम बोड़की के मड़ाई मेला कार्यक्रम में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंदूलाल साहू जी कल धमतरी में आयोजित किये गए 108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं विराट नारी जागरण सम्मेलन के भूमि पूजन समारोह तथा ग्राम बोड़की पंचायत स्थित माँ कर्रा बाघिन परिसर में आयोजित मड़ाई मेला कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद जी ने कहा कि भारत देश शुरू से धर्म आध्यत्म से परिपूर्ण था, तभी देश को विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त थी। आज के दौर में लोग आध्यात्म, यज्ञ , धर्म और अपनी संस्कृति से दूर होकर विभिन्न शारीरिक, मानसिक कमजोरी का शिकार हो रहे है । मनुष्य में अदभुत शक्ति होती है उसे सही दिशा में उपयोग करने हेतु हमे इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में शामिल होना होगा, जिससे वातावरण की शुद्धि के साथ साथ मनुष्य के मन ,कर्म, एवं व्यवहार में भी शुद्धि आती है। “जिस प्रकार एक मिर्ची खाने से किसी एक को उसका प्रभाव होगा तथा उसी मीर्च को यज्ञ कुंड में डालने से उसका सबको प्रभाव होता है, ठीक वैसे ही स्वयं एकांत में पूजन करने से व्यक्तिगत फायदा होता है और यज्ञ के आयोजन से वातावरण एवं सबको फायदा होता है”
उक्त कार्यक्रम में विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू जी, विधायक सिहावा श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव जी, महापौर श्रीमती अर्चना चौबे जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू जी, श्री भाजपा जिला मंत्री श्री महेश यादव जी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गयात्री परिवार के वरिष्ठजन, पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं आमजन उपस्थित थे।