उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर – तीव कुमार सोनी
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर – तीव कुमार सोनी
धमतरी । नक्सलियों व्दारा 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए का स्थापना दिवस के रूप में मनाते है इसी के तहत सोमवार को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम चन्दनबाहरा ( सिहावा – नगरी) के जंगल मे नक्सलियो ने बैनर पोस्टर लगाकर पीएलजीए सप्ताह को सफल बनाने की अपील ग्रामीणो से किया है । वही बैनर पोस्टर मिलने की सूचना पर सिहावा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और बैनर पोस्टर को अपने कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है । इलाके मे बैनर पोस्टर माओवादी सीतानदी एरिया कमेटी के द्वारा लगाया गया था । बैनर पोस्टर मिलने से पुलिस प्रशासन व्दारा इलाके मे सर्चिंग तेज कर दी गई है और हर आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हर साल माओवादी व्दारा 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते है । जिसको लेकर पुलिस ने माओवाद प्रभावित इलाकों में हाईअलर्ट जारी कर दिया है । हालांकि पीएलजीए सप्ताह का आज दूसरा दिन है लेकिन जिले में कही भी माओवादियों व्दारा कोई भी वारदात को अंजाम नही दिया गया सिर्फ बैनर पोस्टर लगाकर लोगो को पीएलजीए सप्ताह को सफल बनाने की अपील की गई है । बता दे कि पुलिस को मिले बैनर पोस्टर मे कुछ दिनो पहले पुलिस नक्सली के बीच हुऐ मुठभेड़ मे डिप्टी कमांडर जयसिंह को पुलिस ने मार गिराया था जिसका जिक्र नक्सलियो ने करते हुऐ जयसिंह के मौत को शहादत बताते हुए सलाम किया है और नक्सलियों ने आॅपरेशन का प्रहार का भी विरोध जताया है ।
गौरतलब है कि यहां माओवादी और जवानों के बीच अक्सर मुठभेड़ की खबर सामने आते रहती है । इसके आलावा पुलिस ने इलाके के जंगलो से कई बार टिफिन बम भी बरामद कर चुके है । वही लगातार गश्त से पस्त हुए माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम नही दे पा रहे है ।
फिलहाल एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि नक्सलियो के पीएलजीए सप्ताह को देखते हुए इलाके मे सर्चिंग तेज कर दी गई है और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सिहावा क्षेत्र मे डटे हुए है और एसपी ने ये भी कहा कि वे नक्सलियो के किसी भी मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे ।