पैसे और दारू बाट रहे कार्यकर्ताओं ने की पत्रकारों से दबंगई, मंत्री ने फिर अपने गुर्गों को फोन पर कहा मामला रफा दफा करो…
पैसे और दारू बाट रहे कार्यकर्ताओं ने की पत्रकारों से दबंगई, मंत्री ने फिर अपने गुर्गों को फोन पर कहा मामला रफा दफा करो…
रायपुर। दूसरे चरण के मतदान की पूर्व रात राजधानी में लोकतंत्र का मजाक उड़ते साफ तौर पर देखा जा सकता है। घटना पश्चिम विधानसभा की है जहां 10 से 15 गाड़ियों में घूम रहे भाजपा कार्यकर्ता अपने मंत्री को चुनाव जीताने दारू और पैसों की नदियां बहा रहे है। ऐसे में अगर कोई अंजान आस-पास गुजर जाए तो निर्वाचन आयोग की नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी करने से भी पीछे नहीं हट रहे है।
मामला कोटा भवानी नगर का है जहां कुछ पत्रकार इस बंदर बांट की सूचना पाकर पहुंचे थे, जिन्हें देख कर मंत्री के गुंडे कार्यकर्ताओं ने जो 70 से 80 की संख्या में थे उन्हें घेर लिया और पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी करते हुए उनकी गाड़ियों की तलाशी ली गई। और धमका कर वहां से जाने को कहा गया, इसके बाद जब पत्रकारों ने उनके आका मंत्री को फोन किया तो उन्हें मंत्री मामला रफ़ा-दफा करने कहा जिसके बाद पत्रकारों को गुंडे कार्यकर्ताओं ने जाने दिया।
इस पूरी घटनाक्रम के बाद जब पत्रकारों ने स्थानीय ऑब्ज़र्वर और सरस्वती नगर थाने के टीआई को कॉल भी किया गया लेकिन दोनों ने ही फोन उठाना मुनासिफ नहीं समझा। इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के आगे नतमस्तक हैं। ऐसे में कैसे मान लिया जाए कि कल होने वाले मतदान निष्पक्ष होंगे।