स्वास्थ्य की चिंता छोड़ प्रदेश की सरकार शराब बेच रही है , मतदाताओं के बीच जाकर योगेश तिवारी मांग रहे है समर्थन…

0
Spread the love

स्वास्थ्य की चिंता छोड़ प्रदेश की सरकार शराब बेच रही है , मतदाताओं के बीच जाकर योगेश तिवारी मांग रहे है समर्थन

बेमेतरा – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी योगेश तिवारी गुरूवार को सांवतपुर, भेड़नी, हड़गांव , देवर बीजा, केशड़बरी, कोदवा, मनियारी, परपोड़ा, सिरवाबांधा , बहेरा गांगपुर बहु नवागांव , में जनसंपर्क का प्रारंभ नगर के कबीर कुटी में भेंट बंदगी से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ थे। योगेश तिवारी ने वर्तमान सरकार के उपर आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश सरकार को जनता के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए परन्तु प्रदेश की जनता को शराब बेंचकर बीमार कर रही है चिकित्सा व्यवस्था का क्या हाल है बेमेतरा वासी अच्छी तरह जान चुंके है नगर की बहुप्रतीक्षित मांग बाईपास रोड निर्माण का है लेकिन यह भी ठंडे बस्ते मे पड़ा हुआ है बेमेतरा नगरपालिका में वृद्धा पेंशन निराश्रीत पेंशन भी नहीं मिल रहा है, पालिका के द्वारा सफाई व्यवस्था भी नगर में नहीं किया जा रहा है नालियां जाम है ऐसे कुशासन से मुक्ति के लिए जनता अब जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी योगेश तिवारी की और देख रही है योगेश तिवारी का गांव गांव में उल्लास पुर्वक स्वागत किया गया। ग्राम सिरवा बांधा, भुरकी में जैत खाम की पूजा कर लोगों से संपर्क किया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के जिला प्रवक्ता लेखमणी पाण्डेय नें बताया की पार्टी प्रत्याशी योगेश तिवारी का प्रचार कार्य बेरला एवं बेमेतरा ब्लाक में सुचारू से किया जा रहा अभी तक योगेश तिवारी द्वारा क्षेत्र के प्रत्तेक गांव में करीब करीब 2 बार पहूंचकर प्रचार कार्य किया जा चुका है अब अंतिम दौर का प्रचार कार्यग कार्यकर्ता कर रहें जिस प्रकार योगेश तिवारी को क्षेत्र में जन समर्थन मिल रहा है उससे हम पूरी तरह संतुष्ट हैं कि चुनाव परिणाम निश्चित रुप से हमारे पक्ष में ही होगा।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed