भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे दिग्गज नेता नहीं…
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे दिग्गज नेता नहीं…
तो कांग्रेस में दिखावे के लिए आते हैं नेता. कही भीतरघात की संभावना तो नहीं. बालोद…
बालोद विधानसभा का रन क्षेत्र. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशीयो को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जन संपर्क में तेजी आई है.
एक ओर भाजपा उम्मीदवार पवन साहू द्वारा सघन संपर्क दौरा किया जा रहा है. गुरूर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दल बल के साथ जन संपर्क किया जा रहा है. जनचर्चा में पता चला कि. जिले के कुछ कद्दावर नेता जन संपर्क में नहीं पहुंच रहे हैं.
तो कुछ ग्रामीण नेताओ में पूछ परख नहीं होने के चलते नाराजगी जताई जा रही है. अगर यही चलता रहा तो. भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
वही कांग्रेस द्वारा संगीता सिन्हा को प्रत्याशी घोषित होने के बाद. रविवार को आपात बैठक बुलाई थी. जिसमे भारी संख्या में कार्य कर्ता उपस्थित हुए. टिकट वितरण से नाराज कई कांग्रेसी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. अगर यही स्थिति रहा.
तो फिर कांग्रेस को अपनी सीट बचाने के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस. भाजपा को पछाड़ते हुए. जनता कांग्रेस जे. प्रचार में सबसे आगे चल रहा है. मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
पढ़ते रहिए हमारे साथ. हम बताएंगे. आपको जिले की राजनीति में हो रही हर उठा पटक की खबरे. कौन विजय हासिल करेगा
के. नागे. की रिपोर्ट. बालोद.