नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुरूदयाल बंजारे को मतदाता ले रहे है हाथो हाथ, मिल रहा है समर्थन …

0
Spread the love

नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुरूदयाल बंजारे को मतदाता ले रहे है हाथो हाथ, मिल रहा है समर्थन
भाजपा नेता चिमनूराम साहू के परिवार ने बंजारे को दिया समर्थन
बेमेतरा – नवागढ़ विधानसभा के कांगे्रस प्रत्याशी गुरूदयाल बंजारे को क्षेत्र के मतदाता हाथो हाथ लेते हुए उनका जोरदार स्वागत कर रहे है और अपने धुआंधार प्रचार प्रसार कर गांव गांव के युवा बुजुर्गो व महिलाओं का आर्शीवाद लेकर जनसमर्थन जुटा रहे है। इस दौरान श्री बंजारे का जगह जगह फूल माला पहनाकर व आरती उतार कर स्वागत किया जा रहा है। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों, नागरिको के साथ विधानसभा प्रत्याशी गुरूदयाल बंजारे क्षेत्र के पेन्ड्रीतराई, नरी, कोसा, पंडरभट्ठा, बिलाई, मझगांव, नवापारा, बालसमुंद, भैसा सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक प्रत्याशी बंजारे को वोट देकर विजयी बनाने की आर्शीवाद दिए और उन्हे ग्रामवासियों ने पूरा समर्थन प्राप्त हुआ। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों मंे कई जगह जनसमुह को संबोधित करते हुए गुरूदयाल बंजारे ने कहा कि असंवेदनशील भाजपा सरकार को अब उखाड़ फेकना है। 15 वर्षो में प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार हर रूप से गरीब किसान और मजदूरो की विरोधी है और इस सरकार ने सिर्फ इस प्रदेश को लूटने व यहां की खनीज संपदा का दोहन करने का काम किया है। भाजपा के नीतियों के चलते गांव के किसान एवं आम जन मानस में आक्रोश है। इसके अलावा श्री बंजारे ने नवागढ़ विधानसभा में प्रशासनिक आतंक , भय और भ्रष्टाचार वाले जनप्रतिनिधि को इस बार अपने मतदान से हटाने का आव्हान किया।
भाजपा नेता स्वर्गीय चिमनूराम साहू के परिवार ने कांग्रेस का थामा दामन
नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंडरभट्टा के प्रतिष्ठत नागरिक और भाजपा के कददावर नेता स्वर्गीय चिमनूराम साहू जो कि जनसंघ जमाने से भारतीय जनता पार्टी से पूरा परिवार जुड़ा हुआ है। जिनके परिवार के सभी लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व मंत्री दयालदास बघेल के अव्यवहारिक रवैये के चलते कांगे्रस प्रत्याशी गुरूदयाल बंजारे को अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवेश कर लिया। चिमनूराम साहू के पुत्र दिलीप साहू, दौवा साहू, ने प्रवेश से साहू समाज का एक बड़ा तबका कांगे्रस के पक्ष में उतरने की पूरी संभावना है। बता दे कि चिमनूराम साहू का साहू समाज के साथ साथ अन्य समाज में भी गहरा प्रभाव है और चुनावी मौसम में इनके परिवार के द्वारा भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उतरना कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed