ग्राम रवेली (पाटन) की बेटियों ने देश-विदेश में किया गांव का नाम रोशन, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा ने किया होनहार प्रतिभाओ को सम्मानित – तीव कुमार सोनी
ग्राम रवेली (पाटन) की बेटियों ने देश-विदेश में किया गांव का नाम रोशन, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा ने किया होनहार प्रतिभाओ को सम्मानित ।
पाटन । पाटन क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र के लिए चर्चित गांव रवेली की बेटियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल कर क्षेत्र के साथ- साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में गांव का नाम रोशन कर रही है । कर्मचारी संगठन रवेली(पाटन) विगत 21 वर्षों से मातर महोत्सव आयोजित कर गांव के प्रतिभाओं को निखारने व संवारने का काम कर रहा है।
कर्मचारी संगठन के प्रमुख कमल वर्मा जी की अध्यक्षता में रात्रिकालीन मातर महोत्सव की शुरुवात अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर विगत एक वर्ष के अंदर गांव के दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। कार्यक्रम के माध्यम से गांव के प्रतिभावान बच्चों को प्रतिभा सम्मान एवं विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान के तहत ईशा वर्मा को विदेश स्कॉटलैंड (यू. के.) से एम.एस. (डाटा साइंस) में डिग्री हासिल करने के लिए, डॉ किरण वर्मा को शासकीय आयुर्वेद कालेज रायपुर से एम. डी.,अभिषेक वर्मा एन आई टी से बी.ई, सौम्या वर्मा को नीट के माध्यम से एमबीबीएस के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया। ग्राम गौरव अलंकरण सम्मान के तहत श्रीमती नेमिन वर्मा, रामनिवास वर्मा जी,युगल किशोर वर्मा को सेवा के दौरान पदोन्नत मिलने एवं देवांश वर्मा को १२वी में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमल वर्मा ने सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहां कि आज के समय में किसी भी संगठन को निरंतर २१ वर्षों तक निर्विविवाद चलाना गर्व का विषय है। उन्होने क्षेत्र के होनहार बच्चों को १२वी के बाद देश में नौकरियों के लिए उपलब्ध सेवाओं को ध्यान में रखते हुए गांव में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा की है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि मनीराम वर्मा ने संगठन को एक सूत्र में बांधकर आगामी वर्षों में युवा पीढी के लिए कार्ययोजना बनाने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संगठन के सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह,शाल, श्रीफल से किया । कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल वर्मा व राजेश वर्मा एवं आभार संगठन के सचिव राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया। सम्मान समारोह उपरांत ग्राम टेकेहर्रा, छुरिया के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नाचा पार्टी सपना सागर का रंगारंग मंचन किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यगण रविशंकर वर्मा, कोषाध्यक्ष पुनीत वर्मा , अंगीरा वर्मा,कौशल वर्मा,प्रमोद वर्मा,भुनेश्वरी साहू,संत राम विश्वकर्मा, जयपाल वर्मा,पवन वर्मा,संतोष वर्मा, डिलेश वर्मा,धर्मेन्द्र यादव ,अशोक चंद्राकर, जन्मेजय वर्मा,देवेन्द्र नायक सहित भारी संख्या में आसपास एवं ग्राम रवेली के ग्रामीणजन उपस्थित थे।