सरपंच संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर मतदान के लिए लोगो को कर रहे है जागरूक, गांव गांव संपर्क कर मतदान करने कर रहे अपील ।

0
Spread the love

देवभोग । जिला गरियाबंद के सरपंच संघ जिला अध्यक्ष व युवा नेता ठाकुर देवेंद्र सिंह द्वारा जिले गाँव-गाँव भृमण कर मतदान के प्रति जनमानस को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे है । ठाकुर का मानना है कि जिस प्रकार महायज्ञ में बगैर आहूति के यज्ञ अधूरा रहता है ठीक उसी तरह लोकतंत्र के महायज्ञ में प्रत्येक मतदाता मतदान कर अपनी आहूति दें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने प्रत्येक मतदाताओं से अपील की कि 20 नम्बर के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती एवं समृद्ध करें।

विधानसभा निर्वाचन 2018 मतदाता जागरूकता में महिलाओं एवं 18 वर्ष से ऊपर के युवा वर्ग को मतदान के दिन मतदान करने की समझाईश दे रहे हैं। ग्राम स्तर पर भी सतत मतदान के प्रति जागरूकता की अलख जलाई जा रही है। से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा और हम लोकतंत्र में हर मत की सहभागिता सुनिश्चित कर प्रजातंत्र को मजबूत कर सकते है। ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सुझाव भी दिया जा रहा है।20 नमम्बर के दिन मतदान है, उस दिन अवकाश का आनन्द न लेते हुए सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग करें। अपने अपने ग्रामों में अधिक से अधिक प्रचार कर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के दिन वोट डालने को प्रेरित करें करने का ठाकुर ने आह्वान भी किया है।

हमारा वोट अमूल्य है और इसका प्रत्येक मतदाताओं को उपयोग करना चाहिये। हम सब अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलायें। ठाकुर ने कहा कि सबको वोट डालना चाहिये और दूसरे मतदाताओं को भी वोट डलवाने हेतु प्रेरित करना चाहिये। इस कार्य में युवा वर्ग का बड़ा योगदान रहता है।ठाकुर ने अपील की और युवाओं से अनुरोध किया कि वे जागरूक होकर स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जगह-जगह मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और मतदान करने के लिये प्रोत्साहित कर उन्हें शपथ दिलाई जा रही है।ठाकुर ने पत्रकारों से साफ शब्द में कहा कि में किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नही करता और ना ही किसी पार्टी या प्रत्याशी के प्रचार में निकला हूँ, में मतदान के महत्व को समझने का प्रयास कर रहा हूँ अगर मतदान अधिक से अधिक होता है तो मैं अपने को सौभाग्यशाली समझूंगा ,मेरी जनमानस से अपील है कि वोट पार्टी जाती धर्म क्षेत्रवाद पार्टी वाद से ऊपर उठ कर जनहितैषी जनप्रतिनिधि चुनना है , योग्य प्रत्याशी ही हमारा विधायक हो जो जाती धर्म ,से ऊपर उठकर मानव जाति के हित मे कार्य करें,जिससे लोकतंत्र मजबूत हो और क्षेत्र का विकाश हो आजादी के बाद से हम जाती ,धर्म, समाज से ऊपर ऊठकर कभी कुछ सोच ही नही पाये है जिसका ये परिणाम है कि आज भी हम विकास उन्नति और तरक़्क़ी की सही रफ्तार से आगे नही बढ़ पाये है।ठाकुर कहते है कि मतदाता किसी प्रलोभन में ना आये और अपनी आत्मा की आवाज सुनकर ही मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed