कलेक्टर ने दिव्यांग मतदाता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..आशीष कंठले की रिपोर्ट…
कलेक्टर ने दिव्यांग मतदाता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
बेमेतरा – मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए गुरूवार को सवेरे जयस्तंभ चैक से दिव्यांग मतदाताओं की सायकल रैली निकाली गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि आम नागरिक बिना डर भय के निर्भीक होकर मतदान करें। किसी प्रकार के प्रलोभन में न आकर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागी बने। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। गत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 77 रहा है, इस बार इस प्रतिशत को बढ़ाना है।
इसमें आम नागरिकों नये मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है। समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बी.आर. मोरे ने आभार प्रकट किया।
रैली में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी.एन. कश्यप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहेन्द्र साहू, बी.ई.ओ. अरूण खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दीपक ठाकुर, प्रभारी खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी,
तहसीलदार श्रीमती उमाराज, नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी, शासकीय हाईस्कूल सिंघौरी के प्राचार्य संतोष राजपूत, व्यायाम शिक्षक दिनेश शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत खम्हरिया कु. नीलम साहू उपस्थित थे।