भाजपा पार्षद व सभापति ने कलेक्टर को पद से सौंपा इस्तीफा…’आशीष कंठले की रिपोर्ट’

0
Spread the love

भाजपा पार्षद व सभापति ने कलेक्टर को पद से सौंपा इस्तीफा
आक्रोशित पार्षद व वार्डवासियों ने

अधूरे नाली निर्माण पूरा नही होने पर मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी
पार्षद शिव साहू ने सीएमओ एवं इंजीनियर पर लगाया मनमानी का आरोप
तीन दिन में हल निकालने का कलेक्टर कावरे ने दिया आश्वासन
बेमेतरा – गुरूवार को शहर के वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा पार्षद का फूटपड़ा गुस्सा, नागरिको के साथ जिला कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को पार्षद पद से इस्तीफा सौंप दिया।

आक्रोषित भाजपा पार्षद व नगर पालिका के सभापति शिव साहू ने कलेक्टर महादेव कावरे को लिखित में अपने वार्ड में वर्षो से पड़े अधूरे निर्माण कार्यो पर पक्षपाती व मनमानी तथा अड़ियल पन नगर पालिका अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा करने की शिकायत करते हुए पत्र में पूरी व्यथा दर्शाई साथ ही तीन दिन में हल नही होने पर गुस्साए वार्डवासी व पार्षद ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। इसके अलावा पार्षद ने वार्ड की विडियों एवं फोटोग्राफ दिखाकर वार्ड की गंभीर स्थिति को अवगत कराया। कलेक्टर ने आक्रोशित पार्षद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीन दिनो में हल करने का आश्वासन दिया।

पार्षद व नागरिको ने हस्ताक्षरयुक्त की गई शिकायत में वार्ड नं. 6 मोहभट्ठा में विगत एक वर्षो से नाली निर्माण को अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते वार्ड के रहवासियों को आम निस्तारी जैसी समस्याओं में परेशानी उत्पन्न हो गई है और ठेकेदार के द्वारा गढ्ढे़ खोदकर नाली निर्माण के कार्य को अधूरा छोड़ दिया है। जिससे आये दिन बच्चो बुजुर्गो सहित मावेशी सहित गिरकर घायल हो रहे है।

इसके अलावा आम रास्ते में कीचड़ युक्त पानी बहने के चलते ना तो उचित मूल्य की दुकान में शासन की गाड़ी नही पहुंच पाती और गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वालो को राशन लेने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके बारे में नगर पालिका के सीएमओ को लगातार सूचना दी जा रही थी परन्तु शहर के तथाकथित माफिया ठेकेदार के दबाव में सीएमओ एवं इंजीनियर के द्वारा नाली निर्माण को लेकर लगातार टालमटोल कर अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। जिसके चलते वार्डवासियों में भारी रोष है।
वार्डवासियों में रोष, कार्यो को रोका जा रहा है इसलिए दिया इस्तीफा – शिव साहू

भाजपा पार्षद व सभापति शिव साहू ने कहा कि विगत 1 साल से साढे़ चार लाख रूपये की नाली निर्माण को पूरा करने लिखित मौखित सीएमओ एवं इंजीनियर से लगातार निवेदन करने के बावजूद भी पूरा नही किया जा रहा था।

जिसके चलते आए दिन वार्डवासियों की तकलीफ व रोष को देखते हुए पार्षद पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। श्री साहू ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कथित माफिया ठेकेदार एवं नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत एवं कमीशनखोरी के चलते शासन के विकास कार्यो को दरकिनार कर एक व्यक्ति विशेष के लिये कार्य किया जा रहा है। वार्ड की इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर कलेक्टर को तीन दिन का समय दिया गया है,

हल नही किये जाने पर वार्ड के रहवासी विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का बहिष्कार करेगें।
वर्सन
वार्ड 6 में नाली निर्माण का कार्य चालू था नाली का आधा निर्माण पूर्ण हो चुका है शेष निर्माण में निजी जमीन पर पूर्ण हो रहा है जिस पर संबंधित जमीन मालिक ने आपत्ति दर्ज कराई कि नाली पूर्ण होने पर उनकी जमीन में पानी का गिरना होगा।

जिसके चलते कार्य रूक गया था। जिसका निराकरण शीघ्र कर कार्य को चालू कराया जायेगा – मोहेन्द्र साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed