नाम निर्देशन के लिये कलेक्टोरेट में तैयारी पूरी आज से नामांकन शुरू ..
नाम निर्देशन के लिये कलेक्टोरेट में तैयारी पूरी आज से नामांकन शुरू
मीडियां से चर्चा में कलेक्टर ने नाम निर्देशन सहित निर्वाचन प्रावधानो से कराया अवगत…बेमेतरा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने गुरूवार शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया के साथियों से रू-ब-रू होकर विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी। 20 नवम्बर को मतदान प्रातः 8 बजे शाम 5 बजे तक होगा। मतों की गिनती 11 दिसम्बर 2018 को कृषि उपज मंडी बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि आज
शुक्रवार 26 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे जिले के विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ निर्वाचन हेतु सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा किया जायेगा। तदोपरांत नाम निर्देशन पत्र देने और स्वीकार करने का कार्य 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र एवं निक्षेप की राशि जमा करने का कार्य कक्ष क्रमांक – 05 पर ओ.पी. राजपूत सहायक कोषालय अधिकारी द्वारा किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रारूप – 26 में शपथ पत्र देना अनिवार्य है। नामांकन पत्र में दो सेन्टीमीटर गुणा 2.5 सेन्टीमीटर का नवीनतम फोटो स्टाॅम्प आकार का चस्पा करेंगे एवं दो अतिरिक्त फोटो जमा करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि शपथ पत्र की सभी काॅलम पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए। शपथ पत्र की अपूर्ण की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को चेक लिस्ट में अपूर्ण के संबंध में जानकारी दी जावेगी। जिसे उन्हें पूर्ण कराकर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत वर्तमान में 815 आवेदन प्राप्त हुए है। जिलाधीश ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद 1245 पोस्टर, होर्डिंग हटाये गए। संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत 3484 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
जिला दंडाधिकारी ने बताया कि आज गुरूवार को दो लोगों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की गई है इनमें मोतीराम साहू पिता जेठूराम साहू, उम्र 55 वर्ष ग्राम -खर्रा थाना बेरला एवं बलदाऊ सेन पिता आजूराम सेन उम्र 44 वर्ष ग्राम – पचभैया थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा के नाम शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी भी उपस्थित थे।