1 नवंबर को आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन ….

0
Spread the love

 

1 नवंबर को आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन ….
दूसरे चरण के लिए पूरे दमखम से सभी 72 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों दमखम से चुनाव लड़ रही है और दमदार मजबूती के साथ राजनैतिक विकल्प बनने की तैयारी में है।

अपने मजबूत संगठन के दम पर आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के दूसरे चरण के सभी 72 उम्मीदवार पूरे जोश और जज्बे के साथ अपना 1 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के दूसरे चरण की सभी 72 सीटों पर पार्टी की मजबूत तैयारी हो रही है जहाँ हमें चमत्कारिक सफलता मिलने वाली है
उचित शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव नहीं चुनौती है इसिलए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले 4 माह में अपने अलग-अलग राज्यों से आये केंद्रीय प्रवेक्षक, चुनावी विशेषज्ञ, 24 विधायक, 2 राज्यसभा सांसद, तीन मंत्रियों को धुंआधार प्रचार के लिए चुनाव मैदान में उतारा गया है,

वहीं प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के प्रशिक्षिण पर कटौरा अभियान के तहत 1 वोट 1 नोट एवं 1 बूथ 10 यूथ की रणीनित को भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है
ज्ञात हो पार्टी ने मई माह से ही चुनावी कवायद शुरू कर 21 व 31 मई को 31-31 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी घोषणा के तुरंत बाद नुक्कड़ सभा, विधायक घेराव (विधायक जी जवाब दो पांच साल का हिसाब दो,

मुख्यमंत्री जी जवाब दो 15 साल का हिसाब दो के तहत एसडीएम का घेराव किया था
साथ ही उचित शर्मा बताया कि चुनावी समर में आचार संहिता पालन सभी उम्मीदवार बड़ी गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed