धुआंधार चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी की रणनीति तय, स्टार प्रचारकों की प्रदेशभर में होंगी सभाएं
रायपुर#भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और धरमलाल कौशिक की पत्रकारवार्ता…
अनिल जैन ने कहा-
आज चुनाव अभियान समिति की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हुई है
अबकी बार 65 पार पर चर्चा हुई
सभी प्रत्यशियो से चर्चा हुई कि कैसे आचार संहिता का पालन करे
तय किये गए अभियान पर जानकारी दी
27 को हम 18 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे
29 को सभी 18 विधानसभाओं में
केंद्र और राज्य के सीनियर नेताओ की चुनावी सभाएं करेंगे27 से 30 अक्टूबर तक
सभी बूथ कार्यकर्ता मेरा घर भाजपा का घर अभियान होगा घरों में भाजपा के झंडे लगाकर
1 नवम्बर को 72 प्रत्यशियो अपना नामांकन दखिल करेंगे
1 से 4 नवम्बर तक तक प्रथम चरण की विधानसभाओं में मोटरसाइकल रैली का आयोजन होगा
4 नवम्बर को पूरे प्रदेश में कमल दीपावाली मनाएंगे
कार्यालयों और घरों में कमल के दीप ओर कमल की रंगोली बनाएंगे
9 नवम्बर को 72 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे
11 नवम्बर को दूसरे चरण की अभी विधानसभाओं में चुनावी सभाएं करेंगे
दोनो चरणों मे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होंगे, अमित शाह के सभी जिलों में कार्यक्रम हो प्रयास
राजनाथ सिंह दोनो चरणों मे प्रचार करेंगे
गड़करी कई विधानसभाओं में प्रचार करेंगे।
रोज का फीड बैक सिस्टम डेवलप किया है।
विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव में जा रहे है
कांग्रेस का नेतृत्व झूठ में फंसा हुआ है
i: मुख्यमंत्री की आय दोगुने होने के मामले में कहा कि कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है
कांग्रेस के 25 दिन: 25 सवाल पर कहा कि कांग्रेस के जवाब देने का उत्तरदायित्व हमारा नही है हम जनता के सवालों का जवाब देते है…