जनता की नजरों में अजीत जोगी बने सबसे बड़े राजनीतिक पलटू राम – कांग्रेस
जनता की नजरों में अजीत जोगी बने सबसे बड़े राजनीतिक पलटू राम – कांग्रेस
रायपुर/23 अक्टूबर 2018। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े राजनीतिक पलटू राम साबित हो गए हैं। अभी भी अपने वादों एवं कथनों से कब पलटी मार लेंगे, यह निश्चित मानना कठिन है। सबसे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के खिलाफ कसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और प्रत्याशी को धूल चटाने का उल्लेख किया, फिर उन्होंने कुछ दिनों के पश्चात राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का एलान कर डॉ रमन सिंह को लक्ष्य साधते हुए उन्हें निशाना बनाया। लोगों को पूरा विश्वास था, कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समक्ष एक चुनौती प्रस्तुत करेंगे। लेकिन कांग्रेस का आरोप सत्य हो गया, कि यह दोनों नूरा कुश्ती खेलने का प्रपंच करते हैं। इसी बीच जोगी ने पुनः पलटी मार दी और पूरी पार्टी में लोगों को लड़ाने और व्यस्तता का हवाला देते हुए अपने वादों से मुकर गए और वे वहां से पलटी मारते हुए भाग खड़े हुए। अब पुनः पलटी मारते हुए अमित जोगी द्वारा मरवाही क्षेत्र की जनता की पुकार का हवाला दिया जा रहा है और वहां से क्षेत्रवासियों के आव्हान पर अजीत जोगी को लड़ाने की बात की जा रही है। अभी भी लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है, कि ऐन वक्त पर पुत्र मोह में अमित जोगी को मैदान में उतार कर, कहीं अजीत जोगी फिर से ना पलटी मार दें। पल-पल में अपने वचनों से पलटी मार रहे जोगी को अब छत्तीसगढ़ की जनता राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक पलटू राम मानकर अविश्वास व्यक्त कर रही है। इसी तरह उनके गठबंधन को लेकर भी हो रहा बदलाव छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में आत्म बल की कमी और उनकी विफलता को दर्शाता है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है, कि अजीत जोगी द्वारा सार्वजनिक तौर पर स्वतः बार-बार अपने बयानों से मुकरना और पलटी मारते हुए पार्टी द्वारा पुनः वक्तव्य दिया जाना, इस बात को जाहिर करता है, कि उनमें आत्मविश्वास की कमी, घबराहट, जनता के समक्ष आलोकप्रियता, हार का डर और निर्णय लेने में अक्षमता है।