बिन्द्रानवागढ़ सीट पर मचा महाभारत,गोवर्धन मांझी को टिकट देने की मांग को लेकर 150 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने सी एम डॉ रमन सिंह को सौंपा ज्ञापन,आज शाम तक होगी स्थिति साफ – तीव कुमार सोनी

0
Spread the love

गरियाबंद । जिले के बिन्द्रानवागढ़ सीट पर भारी घमासान और महाभारत मचा हुआ है । वर्तमान भाजपा विधायक गोवर्धन मांझी का टिकट काट कर डमरूधर पुजारी को टिकट दिए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो ने भारी आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से गोवर्धन मांझी को ही फिर से टिकट दिया जाए या फिर रामरतन मांझी को उम्मीदवार बनाया जाए । ज्ञापन में लिखा है कि मांग नही मानने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रामरतन मांझी चुनाव लड़ेंगे और असंतुष्ट देंगे समर्थन ।

गोवर्धन मांझी के टिकट काटने पर भारी असंतोष –संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक के टिकट कटने पर असंतोष बढ़ते जा रहा है असन्तुष्ठ दल के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को ज्ञापन सौप कर कहा गोवर्धन को नही तो रामरतन को टिकट दीजिये । ऐसा नही हुआ तो रामरतन को निर्दलीय लड़ाएंगे । कल बिन्द्रानवागढ़ के पांच मंडलों से मांझी समर्थक भाजपाई का एक दल राजधानी पहूचा । 150 से भी ज्यादा लोगो के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौप कर अपनी मंशा से अवगत कराया है।

ज्ञापन में घोषित प्रत्याशी डमरूधर पुजारी के खिलाफ 2013 में तत्कालीन बीजेपी जिला अध्यक्ष भागीरथी माँझी द्वारा निष्कासन के लिये प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा को लिखे गए पत्र की प्रति भी सलग्न किया गया है । जिसमे 2013 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार का जिक्र किया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि डमरू पुजारी को यह दूसरा अवसर दिया जा रहा है पिता को तीन मर्तबे दिया गया जो वंशवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। आगे लिखा गया है कि 31 हजार मतों से विजयी प्रत्याशी को टिकट काटा गया तो 17 हजार से जितने वाले को दोबारा अवसर क्यो दिया गया ,भाजपाइयों ने पार्टी के वरिष्ठ रामरतन माँझी को अवसर देने की मांग किया है । सीएम हाउस तक पहूँचने वालो में माली समाज के प्रमुख नीलकंठ बीसी,यादव समाज के मुखिया केनूराम यादव,समेत देवभोग,गोहरापदर, मैनपुर व छुरा मंडल के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है।

निर्दलीय लड़ाने का एलान – ज्ञापन देने से पहले असन्तुष्ठ भाजपाइयों ने करीबन दो घण्टे तक चिंतन मनन किया है।ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व करने वाले नीलकंठ बीसी ने कहा है कि अगर मांगो पर पुनर्विचार नही किया गया तो,रामरतन माँझी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार कर अपनी ताकत दिखाएंगे, सभी से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

भारी असंतोष को देख कर पार्टी संगठन असमंजस की स्थिति में है कि क्या किया जाए । अंदरूनी सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पार्टी प्रत्याशी बदले जाने पर विचार कर रहा है । आज शाम तक सही स्थिति का पता चल सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed