भिलाई स्टील प्लांट की दुर्घटना के लिए केंद्र सरकार और बीएसपी प्रबंधन सीधे तौर पर जिम्मेदार: अमित जोगी*
भिलाई स्टील प्लांट की दुर्घटना के लिए केंद्र सरकार और बीएसपी प्रबंधन सीधे तौर पर जिम्मेदार: अमित जोगी*
*प्लांट में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस में बरती जा रही कोताही*
मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।*
प्लांट के नए प्रोजेक्ट्स में केंद्रीय मंत्रियों और बीएसपी प्रबंधन को मिलता है मोटा हिस्सा
मरवाही विधायक अमित जोगी ने आज भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए बीएसपी प्रबंधन और केंद्र सरकार को इस दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। ज्ञात हो कि आज भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस एक्सहोस्टर हाउस में रखरखाव का काम चल रहा था इस दौरान अचानक ब्लास्ट फर्नेस में गैस का रिसाव हो गया और एक भयंकर ब्लास्ट हो गया जिस वजह से 9 लोग जल कर मर गए और 17 – 18 लोग घायल हो गए। मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गयी है।*
घटना पर रोष जताते हुए अमित जोगी ने कहा कि उनकी जानकारी अनुसार बीएसपी प्रबंधन द्वारा प्लांट में रखरखाव के कार्यों विशेषकर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस में बहुत ही कम रूचि दिखाई जा रही है। प्रबंधन का सारा ध्यान नए प्रोजेक्ट्स पर है क्योंकि इन नए प्रोजेक्ट्स में बीएसपी प्रबंधन और केंद्र सरकार के मंत्रियों का मोटा हिस्सा तय है। यदि सभी उपकरणों का नियमित रखरखाव किया जाता तो समय रहते उपकरण में खराबी का पता चल जाता और इस दुर्घटना को रोका जा सकता था। अमित जोगी ने घायलों का बेहतर से बेहतर ईलाज किये जाने और मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग केंद्र सरकार और बीएसपी प्रबंधन से करी है।