सांसद श्री चंदू लाल साहू जी धमतरी जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
महासमुंद लोकसभा के सांसद श्री चंदूलाल साहू जी आज धमतरी जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुए । सांसद जी धमतरी में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम, ग्राम बिरेतरा में हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन कार्यक्रम एवं निर्माण कार्य लोकार्पण, कबड्डी प्रतियोगिता तथा ग्राम लोहरसी में रामधुनी प्रतियोगिता एवं विभिन्न निर्माण कार्य का भूमिपूजन , लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि हमारे भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा शक्ति है। देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना एवं मुद्रा बैंक योजना शुरुवात की है, जिससे युवा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर नये रोजगार एवं स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर हुए है।
साथ ही कहा कि हम सब छत्तीसगढ़ वासियों को एक साथ संगठित होकर अपने अधिकार के लिए निरंतर संघर्षशील रहना होगा तभी छत्तीसगढ़ का विकास होगा। हमारा छ.ग. प्रदेश सीधा सादा ,शांत एवं प्राकृतिक वातावरण से पूर्ण प्रदेश है। यहां के लोग सरल, सहज एवं मेहनती है, यहाँ की संस्कृति परंपरा, हम सबको एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है। इन्ही परंपराओं से सामाजिक समरसता कायम हो पायेगा तथा छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया बन पायेंगे। हम सबको भाईचारा के साथ काम करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब व्यक्ति तक पहुँचाकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये तभी समाज एकजुट होकर विकास पथ पर आगे बढ़ेगा और रामराज्य की परिकल्पना साकार होगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू जी, पूर्व विधायक श्री इंदर चोपड़ा जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू जी, श्री बालाराम साहू जी,श्री महेंद्र पंडित जी, पत्रकार श्री संजय जैन जी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भाजपा कार्यकर्तागण एवं आमजन उपस्थित थे।