सांसद श्री चंदू लाल साहू जी आज महासमुंद जिले के झलप में पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा बसना में शिक्षक सम्मान समारोह में हुए शामिल – तीव कुमार सोनी
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चंदूलाल साहू जी दिनांक आज महासमुंद जिले के ग्राम झलप में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा गांधी जयंती के अवसर पर बसना में आयोजित पदयात्रा समापन एवं शिक्षक सम्मान समारोह में भी शामिल हुए । कार्यक्रम में अपने उदबोधन में सांसद जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाए बनाकर उनके चेहरे पे मुस्कान बिखेरने का काम किया है। सांसद जी ने आगे कहा कि आज केंद्र एवं राज्य की सभी योजनाए धरातल पर देखने को मिलती है। साथ ही कहा कि ” जो शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पियेगा, वही दहाड़ेगा” अर्थात जो शिक्षित होगा वही अपने लक्ष्यों की प्रप्ति करेगा। आज के युग मे शिक्षा का विशेष महत्व है, किसी भी देश का विकास वहाँ की शिक्षा पर निर्भर करता है, शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी आप सब शिक्षकगण पर है,आप सब पूरी मेहनत और लगन से छात्रों को पढ़ाकर उन्हें काबिल बनाते है जिससे वे देश समाज की सेवा करने में सक्षम होता है।