अरबो रुपयो की झड़ी लगा दी… सी. एम .डॉ. रमन सिंह ने धमतरी वासियो के लिए…
अरबो रुपयो की झड़ी लगा दी सी एम डॉ रमन सिंह ने धमतरी वासियो के लिए…
धमतरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा 2018 के तहत धमतरी के भखारा में आयोजित आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान अटल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने
धमतरीवासियों को 14 अरब 63 करोड़ 95 लाख से अधिक के 270 कार्यों की सौगात दी. साथ ही मुख्यमंत्री डॉ.सिंह द्वारा 429 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत् लगभग दो करोड़ 90 लाख रूपए के सामग्री और चेक का वितरण किया.दोपहर 1.30 आयोजित इस कार्यक्रम की
अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने किया तो वह…. कुरूद नगरपंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
मंच से जनसभा करते हुए कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भखारा कुरुद सहित यह धमतरी जिला तेजी से बढ़ रहा है उन्ही किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया है लेकिन वे कभी इसमे सफल नही हो पाएंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे ज्यादा विकास कार्यो का लोकार्पण व भुमिपूजन कही हुआ है तो वह धमतरी जिले में हुआ है छत्तीसगढ़ में हुए विकास का पूरा श्रेय अटल जी को जाता है क्योंकि अटल जी ने हमें राज्य दिया और उसके बदौलत विकास की बंयार बह रही है.संस्थागत प्रसव के मामले में जिले ने बेहत्तर काम किया है।
जिले में कुपोषण का दर कम होना इतिहास से कम नही है. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबों को हटाओ का नारा देने वाले 50 सालों में कुछ नही किया जिसे लोग अच्छी तरह जानते है फ़िलहाल कांग्रेस जेल बेल खेल का खेल रही है.सीडी के मामले में सीबीआई जब पकड़ती है तो कहते है जमानत नहीं चाहिए.
सरकार गरीबो के लिए काम कर रही है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आयुष्मान भारत योजना है हमने विकास किया है उसका लेखा जोखा विकास यात्रा के जरिए दे रहे. वही सीएम किसानों की मांग पर रवि फसल के लिए पानी दे का भी एलान किया।
कोमल ध्रुव की रिपोर्ट…