सड़क बनने से जनता को मिलेगी सहुलियत- विक्रांत सिंह* 8 कि.मी.सड़क के लिए 4 करोड़ रूपये स्वीकृत
*सड़क बनने से जनता को मिलेगी सहुलियत- विक्रांत सिंह*
8 कि.मी.सड़क के लिए 4 करोड़ रूपये स्वीकृत
(खैरागढ़ से यतीश साहू की रिपोर्ट)
*_खैरागढ़ः- प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे है इसी कड़ी में छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत कुटेलीकला से ओड़िया व्हाया सूराडबरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 8 कि.मी. सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष व खैरागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साल्हेवारा मंडल भाजपा अध्यक्ष तीरथ चंदेल ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में छुईखदान जपं. उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीसिंह ने कहा कि लगभग एक साल पहले मै कबीर साहेब के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहली बार ग्राम ओड़िया मे आया था तब पूरे ग्रामवासी एकजुट होकर मुझसे एक ही बात किये थे कि हम लोगो की वर्षो पुरानी मांग है कि हमारे ग्राम तक भी पक्की सड़क बन जाए क्योकि बरसात के समय लगभग 3 माह तक कुटेलीकला के बांध में जलभराव अत्यधिक होने की वजह से गाव के बच्चे कई दिनो तक स्कुल नही जा पाते है उसी दिन से मैने क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अभिषेक सिंह को इस क्षेत्र की परेशानी से अवगत कराया तथा सांसद जी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम तक बात पहुचाई जिसका नतीजा आज आपके सामने है कि सांसद जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुटेलीकला से ओड़िया व्हाया सूराडबरी तक सड़क निर्माण हेतु 4 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति दिलाई है। श्रीसिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ. रमन सिंह सदैव शिक्षा एवं स्वास्थ के प्रति तत्पर रहते है तथा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गरीबी एवं भूखमरी को समाप्त करने के उद्येश्य से मात्र 1 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चावल उपलब्ध कराने वाली सरकार है तथा ऐसे निरंतर विकास कराने वाली सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओ ने भी संबोधित किया इस दौरान राजकुमार जंघेल, समारू राम जंघेल, अशोक जंघेल, चंद्रिका साहू, देवीलाल जंघेल, कुजलाल धनकर, चेतानंद साहू, भोजराम साहू, शिवभगत साहू, छबिलाल साहू, संतानू वर्मा, राकेश वर्मा, अवध वर्मा, कन्हैया साहू सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।_यातीस की रूपोर्ट…