आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना – केदार कश्यप*

0
Spread the love

 

*आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना – केदार कश्यप*

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य ई-कार्ड वितरण कार्य का शुभारंभ
जनआरोग्य कार्ड से प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रूपए तक ईलाज की सुविधा

गरियाबंद, 23 सितम्बर 2018 – अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज यहां जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य ई-कार्ड वितरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने घासु राम, भोजराज, टोमनलाल सहित अनेक पात्र हितग्राहियों को जन आरोग्य ई-कार्ड प्रदान किया। ई-कार्ड से प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रूपए तक ईलाज की सुविधा मिलेगी।

इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री गोवर्धन सिंह मांझी, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ श्वेता शर्मा, श्री विकास मरकाम उपाध्यक्ष(अनुसूचित जनजाति आयोग),उपाध्यक्ष श्री पारस ठाकुर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चुम्मन बाई सोम, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसमें एक परिवार के सदस्य एक वर्ष में पांच लाख रूपए तक ईलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य सुविधा के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हाॅस्पिटल पहुंचाने के लिए फोन करते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस घर के सामने आ जाती है। समाज के सभी वर्ग के परिवारों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर वर्ष 50 हजार रूपये तक ईलाज की सुविधा भी दी जा रही है। आज राज्य शासन पारदर्शिता के साथ अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी ने कहा कि आमजनता के हित को देखते हुए शासन द्वारा नित नई योजनाएं लागू की जाती रही है। आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से आम जनता को ईलाज के खर्च के लिए अच्छी सुविधा मिल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ श्वेता शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य कार्ड से अब ऐसी बीमारियों का ईलाज संभव होगा, जो पैसे के अभाव में नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि वेलनेस हेल्थ सेंटर से देश में दस करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना एक बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत विगत 15 अप्रैल से जिले में पात्र परिवारों का सर्वे शुरू किया गया था। सर्वे के बाद चिन्हांकित जिले के दो लाख 52 हजार 863 पात्र परिवारों को जनआरोग्य ई-कार्ड प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed