छुरा से रसेला मार्ग जर्जर लोगो मे आक्रोश…
छुरा(रक्सी)। छुरा से रसेला सत्रह किलोमीटर जर्जर मार्ग का कुछ महीनों पूर्व ही लाखो की लागत से नवीनीकरण का कार्य किया गया था जो कि अब निर्माण महज तीन महीने बाद ही पहेली बारिश में उखड़ने लगी है । ज्ञात हो कि आज से करीब तीन माह पूर्व कि छुरा से रसेला जर्जर हो चुकी पूरी सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखो रुपये की लागत से सड़क का नवीनीकरण कार्य किया गया था ताकि आवागमन में कोई भी बाधा न हो चुकी यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है यह सड़क सीधे छत्तीसगढ़ को ओडिशा से जोड़ता है जिसके चलते लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए शाशन प्रशाशन द्वारा उक्त सड़क का नवीनीकरण कार्य किया गया था। परंतु उक्त निर्माण में भारी लापरवाही एवं कोताही बरती जिसके नतीजतन यह सड़क निर्माण के महज तीन माह उपरांत ही उखड़ने लगी है।जिससे कि यह स्पष्ट होता है कि उक्त सड़क निर्माण में सम्बंधित लोक निर्माण विभाग द्वारा कितनी लापरवाही बरती गई है । जैसा कि हम सब जानते है कि शासन प्रशासन द्वारा दूर सुदूर ग्रामो सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनों के माध्यम से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है । परंतु सम्बन्धित क्रियान्वयन विभाग की उदासीनता के चलते क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को खासी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञात हो कि छुरा से रसेला मार्ग की हालत काफी लंबे समय से खराब थी जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उक्त मार्ग के नवीनीकरण के लिए क्षेत्रवासी काफी लंबे समय से प्रयासरत थे जो कि काफी लंबे इंतेज़ार के बाद पूरा हुआ ज्ञात हो की आज से करीब 6 माह पूर्व प्रदेश के मुख्या मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी का उड़न खटोला समीपस्त ग्राम सेमरा में 12 मार्च 2018 को उतरा था उस वक्त उन्होंने उक्त मार्ग के नवीनीकरण की बात कही थी एवं उसके तत्काल बाद ही मार्ग का नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया था जिससे की लोगो मे खुसी की लहर थी परन्तु नवीनीकरण के महज तीन माह पश्चात ही सड़क के उखड़ने से लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त है । वही दूसरी ओर सड़क निर्माण के पश्चात लोक निर्माण विभाग द्वारा मोड़ एवं चौराहो में साइन बोर्ड भी नही लगाया गया है जिससे कि आये दिन हादसे होते रहते है प्रमुख रूप से ग्राम रक्सी में सिद्ध बाबा के पास मोड़ में काफी हादसे होते रहते है इन जगहों पर अगर साइन बोर्ड लग जाए तो लोग मोड़ का आभास कर दुर्घटना से बाख से सकते है । अतः क्षेत्रवासियों ने आवश्यक दुर्घटनाजन्य स्थल पर साइन बोर्ड लगाने एवं सड़क में कोताही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही कर्म एवं उखड़े हुए सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है ।
छुरा से ईशु की रिपोर्ट…