दो दिवसीय शहीद गुंडाधूर स्मृति प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन*

0
Spread the love

 

*वनवासी विकास समिति,* *रायपुर,छत्तीसगढ़*
*एकलव्य खेलकूद प्रकल्प*

*दो दिवसीय शहीद गुंडाधूर स्मृति प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन*

*जनजातीय खिलाड़ियों ने दिखाए कबड्डी के बेहतरीन दांव-पेंच*

रायपुर | एकलव्य खेलकूद प्रकल्प,वनवासी विकास समिति, रायपुर की ओर से 20 व 21 सितम्बर को रोहिणीपुरम स्थित वीर नारायण सिंह सभागार में शहीद गुंडाधूर स्मृति प्रांत स्तरीय आयोजन किया गया |

प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के गरियाबंद, बलरामपुर, पेन्ड्रा रोड, जशपुर, मनेन्द्रगढ़, डौंडी, बालोद, जगदलपुर, नारायणपुर क्रीड़ा परिषद व रायपुर, अभनपुर, गरियाबंद, बीजापुर प्री मेट्रिक छात्रावासों की 15 कबड्डी टीम ने भाग लिया | दो दिनों के कड़े व रोमांचक मुकाबले में क्रीड़ा परिषद नारायणपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | उन्हें 15000/- नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया | द्वितीय स्थान पर क्रीड़ा परिषद जगदलपुर की टीम रही | उन्हें 10000/- नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया | तृतीय स्थान पर डौंडी बालोद की टीम रही | उन्हें 5000/- नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया |बेस्ट रेडर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार नारायणपुर के फिलसु राम, बेस्ट कैचर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार जगदलपुर के हरीश कुमार व बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार नंदकुमार ताती, जगदलपुर को दिया गया |

प्रतियोगिता का समापन समारोह मंत्री श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य, महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट के संचालक दिलीप तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ |

इस अवसर पर प्रतियोगिता की स्मारिका ” जनजातीय क्रीडांश” का विमोचन हुआ | प्रतियोगिता का संचालन डॉ. ओमजी गुप्ता , संयोजन दिनेश शर्मा ने किया | निर्णायक शासकीय महाविद्यालय कुरूद के विद्यार्थीगण थे | प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राघव जोशी, डॉ. अनुराग जैन, दिलीप दास व सदाशिव गोपुने का सराहनीय योगदान रहा | इस अवसर पर संगठन मंत्री तुलसी तिवारी. सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed