चिकित्सक से ₹1 लाख की उगाही करने पहुंचे केशकाल के दो संदिग्ध पत्रकारों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
-डॉक्टर से 1लाख उगाही के मामले में दो संदिग्ध पत्रकार गिरफ्तार
, 21 Sep , 2018
धमतरी
मोबाइल नंबर
8959965846
एक चिकित्सक से ₹1 लाख की उगाही करने पहुंचे केशकाल के दो संदिग्ध पत्रकारों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।मंडी के सामने साधना क्लीनिक का संचालन करने वाले डॉ पलाश नंदि ने सिटी कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार की दोपहर दो युवक उनके पास पहुंचे और उनकी डिग्री को झूठा बताते हुए ₹1लाख की मांग करने लगे ।नहीं देने पर सीएमओ ऑफिस में शिकायत और पुलिस बुलाने की बात कही ।
आधा घंटा का समय देने के बाद चले गए। डॉ अपने क्लीनिक बंद कर घर पहुंचे तो वह दोनों युवक भी उनके पीछे पीछे घर पहुंच गए और घर में घुसकर फिर से पैसे की डिमांड करने लगे ।इतने में घबरा गया और उस समय देकर शाम को कोतवाली पुलिस पहुंचा। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए क्लीनिक के पास पहुंची जहां दोनों युवक मौजूद थे ।कोतवाली लाकर पूछताछ की गई जिसमें से एक युवक दीपांकर विश्वास ग्राम बेताई जिला नदिया पश्चिम बंगाल हाल मुकाम वार्ड नंबर 11 महावीर वार्ड केशकाल आईएनएन 24 का संवाददाता बताया ।साथी सहदेव सरकार पीवी 91बांदे कांकेर का जो रफ्तार न्यूज़ का संवाददाता था। सिटी कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर बीआर सिन्हा ने बताया कि डॉक्टर से एक लाख की उगाही के मामले में दोनों युवकों को धारा 384 452 और 34 आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है ।क्योंकि एक युवक के पास खुखरी भी मौजूद था इसलिए 25 आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है।
कोमल ध्रुव की रिपोर्ट…..