डा रज्जाक मेमन का हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में छाया शोक की लहर
गरियाबंद:-नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रज्जाक मेमन बीते 15 दिनों के बीमारी के बाद आज उनका दिल्ली वेदांता हॉस्पिटल में दुखद आसमिक निधन हो गया नगर के हजारों लोग लंबे समय से उनके दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप एवं मस्जिदों में पांचो टाइम की नमाज के बाद दुआएं की जा रही थी लगातार प्रयास के बाद आज दोपहर 2:45 को उनका निधन हो गया बीते 38 सालों से गरियाबंद नगर वासियों का चिकित्सक के माध्यम से सेवा कर रहे थे और जन जन तक अपनी इलाज के चलते अमिट छाप छोड़ रहे थे
डॉ रज्जाक मेमन 70 वर्ष गरियाबंद में बीते 38 वर्षों से नगर के नागरिकों के बिच अमुल्य चिकित्सकिय सेवाकर रहे थे वह मूल रूप से गरियाबंद के रहने वाले थे पूर्व उप सरपंच अहमद भाई मेमन के दूसरे सुपुत्र थे वह इन 38 सालों में लोगों के बीच इतने लोकप्रिय हो गए थे कि लोग उनके आभाव के बारे में सोच भी नहीं सकते थे लगभग 15- 20 दिन पूर्व उन्हें टाइफाइड की बीमारी होने के कारण वह अपना इलाज करवा रहे थे किंतु इलाज के साथ मरीजों को भी उपचार जारी रखे थे और इसी के चलते उनके शरीर पर हानिकारक बैक्टीरिया बढ़ते रहें बीते 15 दिन पूर्व जब वे रायपुर इलाज हेतु गए थे तो डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम एम आई में भर्ती करना पड़ा जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके किडनी लीवर एवं लन्स में इन्फेक्शन होने के कारण उनकी स्थिति अच्छी नहीं है इसी दौरान इलाज के बीच हानिकारक बैक्टीरिया उनको काफी नुकसान पहुंचाते रहे अंततः बीते कल उन्हें बीमारी बढ़ने के कारण दिल्ली वेदांता हॉस्पिटल एयर एंबुलेंस से ले जाया गया और आज दोपहर 2:45 में उनका दुखद निधन हो गया उनके पार्थिक शरीर को कल हवाई जहाज के माध्यम से 8:00 बजे रायपुर लाया जाएगा तथा 10:30 को गरियाबंद पहुंचेंगे बीते 1 सप्ताह से रज्जाक मेमन के स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर वासियों के द्वारा अनेकों स्थान पर महामृत्युंजय जाप के साथ मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिद में लगातार नमाज के बाद पांचो टाइम उनकी सेहत अता फरमा ने के लिए खुदा दुआ मांगी जा रही थी इस निधन पर क्षेत्रीय सांसद चंदूलाल साहू , संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज गरियाबंद आंचलिक पत्रकार संघ गरियाबंद, छुरा पत्रकार संघ के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ एवं बार रुम के सभी सदस्य व्यापारी संघ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ नगर के समस्त पार्षद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू के साथ सैकड़ों लोगों ने इस निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।